Hindi, asked by wwwlaibafatima, 1 year ago

write a story on imandar lakadhara

Answers

Answered by NishantMishra3
17
==================
☆★★★☆★☆★★★☆

sorry if it is long (。>﹏<。)

==================

एक गाउँ में एक लकड़हारा रहता था , वह ईमानदारी से कमाता था और अपना और अपने परिवार का गुजारा करता था। उसे लोभ लेस मात्र भी नही थी ।

उसे एक दिन पुराने मंदिर के तालाब के पास की पेड़ काटने के लिए जाना पड़ा , वह बोहोत गरीव था इसलिए न चाहते हुए व वह पेड़ काटने जाता था , नही तो उसका परिवार क्या खायेगा ।

गाउँ के लोग उसके गरीबी पे हस्ते थे और उससे चिढाते थे ।
वह एक के बाद एक कुल्हाड़ी मारता रहा ,अचानक से उसकी कुल्हाड़ी पास के तालाब में गिर पड़ी । भूख-प्यास से बेचारा रोते-रीते जा रहा था ।
उसे पीछे से किसी ने पुकारा ,उसे लगा कि भूख के कारण आवाज सुनाई दे रही है , वह फिर चलने लगा ।
फिर थोड़ी देर बाद उसे किसीने आवाज लगाई , वह रुका और पीछे मुरा तो उसने एक अत्यंत सुंदर परी को देखा और उसके हाथ मे सोने की कुलहरि थी ।

वह लकड़हारा बोला-"आप को हो देवी "

परी-"में इसी तालाब में रहती हूं , तुम्हारा कुल्हाड़ी गिर गया था वही देने आए हु ।"

लकड़हारा-"न न देवी ये मेरी नही है , मेरी तो एक पुरानी सी थी उसपे धार व नही थी ठीक से "

परी-"वाह !! पहली बार इतना ईमानदार व्यक्ति देखा है , आजसे ये दोनों कुल्हाड़ी तुम्हारी रखलो ये मैंने फल स्वरूप तुम्हे दिया है।

वह लकड़हारा बाद खुस हो गया और वह गरीव भी नही रहा ।

सभी ने पूछा कैसे हुआ ये सब तो उसने सबको बताया , वो सभी लोव के कारण अपना सारा सामान उसमे फेकने लगे,

परी बेहद आयी और बोली -" ये सब आपका है "

(सब कुछ हिरे और सोने के थे )

गाउँ वाले-"हाँ हाँ !! हमारा है "

(^_^) "आप लोग चिंता न करे ये सारा सामान में रख लेती हूं और आप ये पथड के समान घड़ ले जाएं "-परी बोली

------------the end--------------

____________________

【★_★】

wwwlaibafatima: thank you
Answered by sabihaather59
0

Answer:

here is your answer and plz mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions