write a story on respecting old people in hindi
Answers
Answered by
3
एक गाँव में एक आठ साल का बच्चा अपनी दादी के साथ रहता था | उनके पास एक बगीचा था जिनकी दादी देखभाल किया करती थी | एक बार दादी बीमार पड़ गयी और चलने फिरने में भी असमर्थ हो गयी तो उन्होंने अपने लाडले पोते को बुलाकर कहा बेटा ” तुम बगीचे के पेड़ पौधों का ख्याल रखना ” पोते ने अपनी दादी से वादा किया कि पेड़ पोधो का ख्याल रखेगा |
कुछ समय बाद जब दादी स्वस्थ हो गयी तो उसके बाद जब बगीचे में जाकर उसने देखा तो पता चला बहुत से पौधे खत्म हो चुके थे और बहुत पौधे सूख गये थे इस पर उन्होंने अपने पोते से प्यार भरी नाराजगी जताते हुए कहा बेटा तुमने अपना वादा सही से नहीं निभाया तुमने तो कहा था तुम पोधो का ध्यान रखोगे जबकि ये तो सूख गये है | लड़के ने रोते हुए कहा दादी मैं तो रोज देखभाल करता था और रोज पतियों को पोंछा करता था और रोटी के टुकड़े पौधो पर रख दिया करता था | फिर भी वे सूख गये |
दादी ने कहा “बेटा पेड़ो की जड़ो ने रोटी रखने से या पोंछ देने से पेड़ नहीं बढ़ते वो तो इतने शक्तिशाली होते है कि धरती से अपने आप पोषण ले लेते है हमे बस उनकी जड़ों में पानी डालना होता है |” इसलिए तुम्हे इनकी जड़ों में पानी डालना चाहिए था | लड़का सोच में पड़ गया और उसने पुछा ” दादी मनुष्य की जड़े कन्हा होती है ?” इस पर दादी ने कहा कि मनुष्य की जड़े उसके साहस व भुजाओ में होती है इसलिए यदि इनको रोजाना पोषण नहीं मिलेगा तो हम कभी ताकतवर नहीं बन पाते |
कुछ समय बाद जब दादी स्वस्थ हो गयी तो उसके बाद जब बगीचे में जाकर उसने देखा तो पता चला बहुत से पौधे खत्म हो चुके थे और बहुत पौधे सूख गये थे इस पर उन्होंने अपने पोते से प्यार भरी नाराजगी जताते हुए कहा बेटा तुमने अपना वादा सही से नहीं निभाया तुमने तो कहा था तुम पोधो का ध्यान रखोगे जबकि ये तो सूख गये है | लड़के ने रोते हुए कहा दादी मैं तो रोज देखभाल करता था और रोज पतियों को पोंछा करता था और रोटी के टुकड़े पौधो पर रख दिया करता था | फिर भी वे सूख गये |
दादी ने कहा “बेटा पेड़ो की जड़ो ने रोटी रखने से या पोंछ देने से पेड़ नहीं बढ़ते वो तो इतने शक्तिशाली होते है कि धरती से अपने आप पोषण ले लेते है हमे बस उनकी जड़ों में पानी डालना होता है |” इसलिए तुम्हे इनकी जड़ों में पानी डालना चाहिए था | लड़का सोच में पड़ गया और उसने पुछा ” दादी मनुष्य की जड़े कन्हा होती है ?” इस पर दादी ने कहा कि मनुष्य की जड़े उसके साहस व भुजाओ में होती है इसलिए यदि इनको रोजाना पोषण नहीं मिलेगा तो हम कभी ताकतवर नहीं बन पाते |
Similar questions