Hindi, asked by gurdeep196622, 3 months ago

write a story on Sangharsh​

Answers

Answered by sanjudnath
2

Answer:

हमारे जीवन में कई बार बहुत सारे संघर्ष आते है और फिर हम अपने जीवन से थक जाते है । ऐसे समय में हमें कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए ये हम इस कहानी में देखेंगे । जीवन का संघर्ष मायने नहीं रखता है पर उस वक्त हम कैसी प्रतिक्रिया देते है वो मायने रखता है ।

एक बार एक बेटी अपने पापा से शिकायत कर रही थी की उसका जीवन बहुत ही ज्यादा बुरा चल रहा है । वो हर समय अपने जीवन में आने वाले संघर्ष से थक चुकी थी । वो अपने पापा से कह रही थी की जैसे ही में एक संघर्ष का सामना करती हु मेरे जीवन में दूसरा संघर्ष आ ही जाता है ।

उसके पिता पेशेवर रसोइये थे । वो अपनी बेटी को अब रसोई घर में ले जाते है । उन्होंने पानी से 3 बर्तन भरे और इन तीनो बर्तन को उच्च आग पर रखा । जब तीनो बर्तन में पानी उबलने लगा तो फिर उन्होंने एक बर्तन में आलू रखे , दूसरे बर्तन में अंडे रखे और तीसरे बर्तन में ग्राउंड कॉफी बीन्स रखे ।

इस वक्त बेटी को कुछ भी पता नहीं चल रहा था की उसके पिता क्या कर रहे है । बेटी इस वक्त बेसब्री से इंतजार कर रही थी ये जानने का की उसके पिता क्या कर रहे है । करीब 20 मिनट के बाद पिता ने बर्नर बंद कर दिया ।

पिता ने आलू को बर्तन से बहार निकला और एक कटोरे में रखा । उन्होंने फिर अंडों को भी बहार निकला और उसे भी एक बर्तन में रखा । उसके बाद पिता ने कॉफ़ी को भी बहार निकाला और एक कप में रखा ।

पिता ने इतना करने के बाद अपनी बेटी की और मुड़कर पूछा की तुम बेटा क्या देख रही हो ? आलू,अंडे और कॉफ़ी बेटी ने जवाब दिया । पिता ने कहा की बेटा नजदीक से देखो और आलू को छुओ । बेटी ने देखा की आलू नरम हो चुके थे ।

Similar questions