write a story on ' सदा जीवन, उच्च विचार ' in hindi write a big story
Answers
सादा जीवन उच्च-विचार - एक कहानी
सादा जीवन-उच्च विचार किसी व्यक्ति की महानता का परिचय देते हैं। जो महान व्यक्ति होते हैं, जीवन में बड़ा कार्य करना चाहते हैं वह अपने जीवन में सादगी लाते हैं। वे तड़क-भड़क वक्त दूर दूर रहते हैं उनका सार्थक कार्य को करना है जो लोग अधिक दिखावा करते हैं अपने जीवन में तड़क-भड़क से ज्यादा रहते हैं वो कोई बहुत बड़े या महान कार्य नही कर पाते। उनका जीवन तड़क-भड़क और दिखावे व पाखंड तक ही सीमित रह जाता हैं। इसके लिए अगर जीवन में उच्च विचारों का पालन करना है तो जीवन में सादगी को लाना आवश्यक है।
उदाहरण के लिये सच्ची घटना प्रस्तुत है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सादगी की एक मिसाल थे। वे देश के प्रधानमंत्री थे, फिर भी बड़ी सादगी से रहते थे। एक बार उनका कोट बहुत पुराना हो गया तो उनके परिवार के लोगों ने नये कोट का नाप लेने के लिये दर्जी को बुला लिया। दर्जी ने उनका नाप ले लिया, फिर वो जाने लगा तो शास्त्री जी ने दर्जी को रोककर उसके कान में कुछ कहा। कुछ दिनों बाद दर्जी कोट लेकर आया। जब परिवार वालों ने कोट को देखा तो वो कोट वही पुराना कोट निकला जो शास्त्री जी पहना करते थे। शास्त्री जी के घर वालों से इसका कारण पूछा शास्त्री जी ने कहा मेरा कोट अभी पुराना ही हुआ है, उसकी हालत इतनी खराब नहीं कि पहना ही नही जा सके इसके लिये मैंने उसकी मरम्मत करवा ली। नये कोट में पैसे क्यों बर्बाद करना। नये कोट के जो पैसे थे वो मैंने गरीब विद्यार्थियों में बंटवा दिये ताकि उनका कुछ भला हो सके। ऐसे थे हमारे प्रधानमंत्री शास्त्री जी जो बेहद सादगी से रहते थे।
Explanation: