write a story related to patro ki Bhumika in Hindi. please answer it long . I will mark it as brainliest
Answers
(Story on..)
पत्रों की भूमिका
भले आज के डिजिटल युग में पत्र अप्रासंगिक हो गए हों और अपने संदेशों को आदान प्रदान के लिये ईमेल, व्हाट्सएप और S.M.S. जैसे आधुनिक साधन लोकप्रिय हो गए हों, लेकिन पत्रों का अपना ही एक अलग महत्व था और रहेगा।
पत्रों से जो आत्मीयता का बोध होता था, वैसी आत्मीयता का अनुभव ईमेल, व्हाट्सएप आदि में नहीं होता। एक समय था जब अपने प्रियजन के पत्र का कई दिनों से इंतजार रहता था और डाकिया अपने घर के सदस्य की तरह लगता था। डाकिये की सूरत देखते ही मन उल्लासित हो जाता था कि शायद अपने किसी प्रियजन का पत्र आया हो और जब वो पत्र आता था तो उसको पढ़ कर मन अंदर तक पुलकित हो जाता था, आत्मीयता से भर जाता था। बार-बार उस पत्र को पढ़ते थे।
पत्रों को लिखने की भी अपनी एक कला होती थी और लोग अपने विचारो, अपनी भावनाओं और अपनी संवेदनाओं को पूरी तरह अपने पत्र में उड़ेल देते थे। तब पत्रों का संसार अलग ही था। अपने विचारों अपनी भावनाओं को संप्रेषित कर शब्दों के माध्यम से पत्र में उकेर कर, फिर उसे कोमलता से लिफाफे में रखकर पत्र पेटी में डाल कराने का एक अलग ही अनुभव था। उसके पश्चात उस पत्र के जवाब के इंतजार का इंतजार करना और दिन गिनना एक बेचैनी भरा सुखद एहसास देता था। इंतजार की वो घड़ियां एक अनोखी होती थीं।
आज के समय में हमें अपनी संदेश का तुरंत जवाब मिल जाता है, इस कारण उस जवाब में वह आत्मीयता का बोध नहीं होता जो पहले पत्र में होता था। पहले पत्र लिखने वाला काफी समय लेता था और अपनी सारी भावनाएं पत्र में उड़ेल देता था, जो पढ़ने वाला महसूस कर लेता था और वो जवाब भी उसी अंदाज में देता था। जबकि आज तुरंत जवाब देते हैं और एक औपचारिकता निभाते हैं इसलिए इसलिये न आज संदेश लिखने में वो आत्मीयता न उसका जवाब पाने में आत्मीयता मिलती है।
इसलिये पत्रों का महत्व पहले हमेशा था और आगे भी बना रहेगा, शायद कभी पत्रों का वो युग वापस लौट कर आये।
ऐसी कुछ अन्य स्टोरीज (Stories) के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें....
Story On... संवेदना का अभाव
story on samvedna ka abhav in Hindi
https://brainly.in/question/13579758
उड़ने की चाह पर कहानी
Write story on topic udne ki chah in hindi
https://brainly.in/question/13634188
story on वर्षा की घटा पर्वत की छटा
https://brainly.in/question/13531126
जूते की कीमत पर कहानी
https://brainly.in/question/13629518
Answer:
The cell membrane separates cells from one another and also the internal contents from the surrounding medium.
It is porous and allows the movement of substances or materials both inward and outward.