Write about annual function in Hindi
Answers
मेरे विद्यालय में वार्षिक समारोह हर वर्ष मार्च के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.
इस वार्षिक समारोह
में विद्यालय के सभी बच्चों का
भाग लेना अनिवार्य है. वार्षिक समारोह में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. जैसे संगीत,
नृत्य –नाटिका, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य आदि. कार्यक्रम से लगभग एक महीना पहले
खूब जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. जैसे-जैसे कार्यक्रम का समय पास आता
जाता है हमारे अध्यापकों में तनाव भी बढता जाता है. हर बच्चे से अपेक्षा की जाती
है कि वह अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम प्रदर्शन करे. हर वर्ष हमारे विद्यालय में
मुख्य अतिथि के रूप में किसी प्रसिद्ध लेखक को आमंत्रित किया जाता है. इस बार उर्दू
और हिन्दी लेखक श्री गुलज़ार जी हमारे मुख्य अतिथि थे. उन्होंने ऐसा समय बांधा कि
कोई उठने का नाम ही नहीं ले रहा था. कार्यक्रम के अंत में पारितोषिक समारोह भी हुआ
मुझे आज की शाम का सर्वोत्तम कलाकार घोषित किया गया. मेरी खुशी का कोई पार नहीं
था. मैं गुलज़ार जी के हाथों से ट्रॉफी पाकर फूला नहीं समाया.