Social Sciences, asked by prince9999999, 3 months ago

write about any success people story plz give me a clear answer​

Answers

Answered by arvindbhaiasalaliya
0

Answer:

.मौका

दोस्तों एक गांव का बच्चा शहर में आईआईटी की तैयारी कर रहा था उसके पिता के पास उसे पढ़ाने के भी पैसे नही थे

इसलिए वह job करता था और जॉब क्या करता था

वह बास्केटबॉल भवन में जाया करता था वहाँ उसका झाड़ू लगाने का काम था इसी से वह अपना खर्चा चलाता था मगर उसको भी बास्केटबॉल खेलने का बहुत शौक था लेकिन वहाँ अमीर खानदान के बच्चे आते थे

मगर वह सोचता था कि एक दिन मुझे भी मौका मिलेगा

उसकी वहां कोई इज्जत नहीं थी महीना बीत चुका था और उसने एक दिन जो बच्चे खेल रहे थे उनसे रिक्वेस्ट किया कि आप मुझे भी खेलने का मौका देंगे तो मैं भी आपको अच्छा परफॉर्मेंस करके बताऊंगालेकिन बच्चों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया कि यह क्या करेगा

तो 1 दिन ऐसे ही एक लड़की आई हुई थी और उस लड़की ने उस लड़के को देखा और अपने पास बुलाया कि तुम्हें खेलना आता है तो उस लड़के ने जवाब दिया कि मुझे खेलना आता है मैं खेल सकता हूं

लड़की ने उसको बोला कि तुम goal कर सकते हो

उसने कहा कि हां मैं goal कर सकता हूं लड़की ने कहा बीचो बीच से goal करके दिखाओ उसने कोशिश की लेकिन वह नही कर पाया सभी उस पर हंसने लगे

वह बोला अगर आप मुजे 30 min का का टाइम दे तो मैं गोल करके बता सकता हु लड़के ने आसपास ऊपर नीचे चारों तरफ देखा तो सभी बच्चों ने कहा कि ठीक है और क्या दिमाग लगाया उसने हर एंगल से उसको देखा उसकी दूरी नापी उसका डायग्नल चेक किया उसने उसका विकर्ण देखा मतलब सिर्फ बोल को किस एंगल से सेटिंग्स करे की परफेक्ट उसमें जाकर गिरे तो उसने यह नाप लिया और उस दूरी को सेट कर दिया

और उसने goal कर दिखाया सब बच्चों ने उसके लिए तालियां बजाई कि हम आपको ऐसे कमजोर समझ रहे थे आप वाकई में बहुत अच्छा खेलते हैं और हम आपकी सराहना करते हैं अगर ऐसा कोई अवसर मिलेगा तो हम आप को आगे बढ़ाने के लिए आपका नाम आगे लेके जाएंगे

Explanation:

please branlist answer

Similar questions