Write About Happy Father's Day in hindi For Wishing Write In Hindi
Answers
Answer:
Explanation:
हमें मां की तरह पिता का प्यार दिखाई नहीं देता, लेकिन पिता ही ऐसा शख्स है जो हमें दुनिया में अच्छे बुरे का एहसास करवाता है। वह पिता ही है जो बच्चों को जीने का ढंग सिखाता है। उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिये दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर साल जून के तीसरे हफ्ते में आता है जिसे 'फादर्स डे' के नाम से पुकारा जाता है। इस बार यह दिन 16 जून यानि रविवार को मनाया जा रहा है।
बता दें कि दुनिया में पहली बार फादर्स डे, वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था। इस दिन के पीछे एक कहानी है और कहानी यह है कि 1907 में 6 दिसंबर के दिन एक खान दुर्घटना में 362 पिताओं की जिंदगी चली गई थी, जिसके बाद ग्रेस क्लेटन ने एक खास दिन का आयोजन किया, जिसे फादर्स डे कहा गया। तभी से इस दिन को फादर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा। आज फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह 'फादर्स डे 2019' ट्रेंड कर रहा है। तो अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पिता को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो उन्हें ये दिल छू लेने वाली हिंदी कविताएं, शायरियां और मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं।