Write about how your friendship with your closest friend began 200-250 words
Answers
I WRITE THAN HINDI MAYBE I CAN ALL UNDERSTAND BETTER THAN HINDI :-
मेरा एक दोस्त था , बहुत अच्छे दोस्त है हम दोनों लेकिन एक दिन किस्मत में लिखा था अलग करना वो उसी स्कूल में पढता है मेरे माता - पिता ने मुझे दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दिया कुछ दिन बुरा लगा लेकिन जो माँ बाप करते है हमारे भलाई के लिए ही करते है फिर मैंने सोचा की जमाना कितना बदल गया है मेरा उसके पास नंबर भी था और उसके पास भी था मेरा नंबर हम फ़ोन से ही बात कर लेते थे, पर जो मज़ा सामने बात करने में है वो फ़ोन में कहाँ, लेकिन में अपने जिगरी यार को जन्मदिन पर जरूर बुलाता था , और वो भी उसमे ही बात हो जाती थी, मन करता था कि जाये ही न लेकिन जाना तो था ही। चाहे जितने भी दोस्त बन जाए लेकिन एक ऐसा दोस्त होता है जिससे हम कोई कोई भी बात बेझिझक बता पाते है, हमारे जिंदगी में माँ बाप के बाद दोस्त ही होता है जिससे मदद मांग सके और बहुत कुछ क्योंकि जमाना बदल गया सब इंसान अपने काम के लिए सिर्फ बात करते है फिर भूल जाते है। अगर दोस्त अच्छे भी होते है तो कुछ दोस्त ऐसे भी होते है जो दोस्त का नाम मिट्टी में मिला दे अपने दोस्त को दुखा दे देते है चाहे अपने स्वार्थ के लिए चाहे दबाव में।
अगर मेने सही बोला होतो like करना जरुरी नही हर चीज़ 200 या 250 लाइन को जो चीज़ अपने दिल से लिखी होगी वही सही है।