Write about kabir das in very small paragraph in hindi
Answers
Answered by
9
संत कबीर का जन्म हिन्दू परिवार में और पालन-पोषण मुस्लीम परिवार में हुआ था। कशी के घाट पर रामानंद जि के चरण-स्पर्श हो जाने से कबीर ने अपने को धन्य माना और उन्हें अपना गुरु स्वीकार किया। वे जुलाहे का कार्य करते थे। अधिक शिक्षित न होने के बावजूद वे अपने युग के सबसे बड़े समाज-सुधारक सिध्द हुए। वे निराकार ब्रह्म के उपासक थे। उनकी पत्नी का नाम लोई था।
संत कबीर ने हिन्दू-मुस्लीम दोनों जातियों को एक सुत्र में बांधने का प्रयास किया और धर्म के झूठे आडंबर-पूर्ण कर्मकांडों पर जमकर प्रहार किये।
संत कबीर ने हिन्दू-मुस्लीम दोनों जातियों को एक सुत्र में बांधने का प्रयास किया और धर्म के झूठे आडंबर-पूर्ण कर्मकांडों पर जमकर प्रहार किये।
Answered by
0
संत कबीर का जन्म 1398 में हुआ था ।
उनका देहांत 1518 में हुआ था ।
उन्हें अनुभव के आधार पर ज्ञान प्राप्त हुआ था ।
वे निर्गुण भक्ति में विश्वास करते थे ।
उन्होंने धर्म के आधार पर होने वाले प्रचलित अंधविश्वासों का खंडन किया था ।
उनके अनुसार भगवन घाट घाट में व्याप्त है , वह लोगो की हर साँस में समाया है ।
#Be Brainly !!
उनका देहांत 1518 में हुआ था ।
उन्हें अनुभव के आधार पर ज्ञान प्राप्त हुआ था ।
वे निर्गुण भक्ति में विश्वास करते थे ।
उन्होंने धर्म के आधार पर होने वाले प्रचलित अंधविश्वासों का खंडन किया था ।
उनके अनुसार भगवन घाट घाट में व्याप्त है , वह लोगो की हर साँस में समाया है ।
#Be Brainly !!
Attachments:
Similar questions
Physics,
8 months ago
Political Science,
8 months ago
Music,
8 months ago
Science,
1 year ago
History,
1 year ago