write about kashmir in hindi
Answers
Answered by
3
हिमालय की गोद में बसा, जम्मू और कश्मीर अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए दुनिया भर में अपना एक ख़ास मुकाम रखता है। जम्मू और कश्मीर मूल रूप से तीन क्षेत्रों में अपनी सीमा को शेयर करता है यानी इसमें कश्मीर घाटी, जम्मू और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य शामिल है। भारत के अंतर्गत आने वाला जम्मू और कश्मीर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है जिससे अपनी छुट्टी बिताने के लिए पर्यटक साल में कभी भी यहां आ सकते हैं। यह जगह प्रकृति के प्रेमियों के अलावा साहसिक गतिविधियों में लिप्त उत्साही लोगों के दिल में एक खास मुकाम रखती है। आपको बताते चलें की प्रसिद्ध मुगल सम्राट जहाँगीर, भी हमेशा ही इस जगह के कसीदे कहते थे बादशाह का ये मानना था की यदि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो यहीं है। कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है साथ ही यहाँ के शानदार पर्वत श्रृंखला, क्रिस्टल स्पष्ट धारा, मंदिर, ग्लेशियर, और उद्यान इस जगह की भव्यता में चार चाँद लगाते हैं।
जम्मू एवं कश्मीर का मौसम
जम्मू एवं कश्मीर साल में कभी भी जाया जा सकता है फिर भी इस जगह की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मार्च और अक्टूबर के महीने के बीच है। इस दौरान यहाँ का मौसम और जलवायु सुखद रहती है जिस कारण यहाँ का सौंदर्य निखर कर सामने आता है साथ ही साइट सीइंग की दृष्टि से भी ये एक आदर्श समय है। राज्य का ज्यादातर हिस्सा सर्दियों यानी दिसम्बर से मार्च के दौरान बर्फ से ढंका रहता है इस समय यहाँ आने वाले पर्यटक बर्फ के खेलों का भी आनंद ले सकते हैं। जम्मू की यात्रा का सबसे उत्तम समय सितम्बर से मार्च के बीच का है, जबकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को यदि लद्दाख की यात्रा करनी है तो वो लद्दाख जाने का प्लान गर्मियों में ही बनाएं क्यूंकि सर्दियों में लद्दाख का मौसम बड़ा कठोर रहता है।
जम्मू एवं कश्मीर की भाषाएँ
जम्मू और कश्मीर राज्य की सरकारी भाषा उर्दू है जो फारसी लिपि में लिखी जाती है जो पूरे राज्य में व्यापक रूप से बोली भी जाती है लेकिन अगर कश्मीर की बात की जाये तो वहां उर्दू का चलन ज्यादा है। राज्य में बोली जाने वाली अन्य भाषाओँ में कश्मीरी, उर्दू, डोगरी, पहाड़ी, बल्टी , लद्दाखी, गोजरी, शिना, और पश्तो शामिल हैं।
जम्मू और कश्मीर में पर्यटन
जम्मू एवं कश्मीर भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसमें श्रीनगर को ग्रीष्मकालीन राजधानी और जम्मू को शीतकालीन राजधानी माना जाता है । पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला और शक्तिशाली हिमालय का सेट राज्य की शोभा ,में चार चाँद लगा देता है साथ ही ये जगह साहसिक उत्साही, प्रकृति प्रेमियों, और तीर्थयात्रियों के लिए मस्ट टू गो प्लेस है।
यहाँ जम्मू में अमर महल संग्रहालय और डोगरा कला संग्रहालय हैं जो कला प्रेमियों के बीच खासे लोकप्रिय हैं और कला का हर कद्रदान एक बार जरूर यहाँ जाना चाहेगा। यहाँ के धार्मिक गंतव्यों में वैष्णो देवी, दरगाह गरीब शाह, बहू मंदिर, जियारत बाबा बुद्दन शाह, शिव खोरी, और सहकर्मी खो गुफा मंदिर शामिल हैं। साफ नीला पानी, पहाड़, झील, और सुखद जलवायु कश्मीर की घाटी के सबसे प्रमुख विशेषताएं में से एक है । सेब और चेरी के बागान , शिकारे और ट्रकों की सवारी,हाउसबोट और कश्मीरी हस्तशिल्प इस जगह के सौंदर्य को और भी अधिक अद्वितीय और आकर्षक बना देते हैं।
यहाँ कई सारी प्रमुख मस्जिदें और मंदिर जैसे हजरतबल मस्जिद, जामा मस्जिद, चरार-ए -शरीफ, खीर भवानी मंदिर, मार्तंड सूर्य मंदिर, और शंकराचार्य राज्य को एक प्रमुख तीर्थ स्थल बनाते हैं । यहाँ आने वाले पर्यटक निशात गार्डन, शालीमार गार्डन, और चश्म - ए - शाही गार्डन, जो बीते मुगल साम्राज्य की संपन्नता का प्रतिनिधित्व करते हैं जरूर जाएं वो इनको देखकर इतना मन्त्रमुग्ध हो जाएंगे की फिर इस जगह की तारीफ करने से अपने को नहीं रोक पाएंगे।
arpanagiri5:
ye bhut acha hai but todha short mai chahiye tha can u give me a short note
Answered by
2
जम्मू और कश्मीर राज्य की स्थापना 26 अक्टूबर 1947 में हुई थी
जम्मू और कश्मीर की राजधानी ग्रीष्म काल में श्रीनगर और शीतकाल में जम्मू होती है
पहाडी क्षेत्र होने के कारण यहॉ का तापमान वर्ष भर ठण्ड रहता है
कश्मीर का अधिकांश भाग चिनाब, झेलम, तथा सिन्धु नदी की घाटियों में स्थित है
कश्मीर की वुलर झील भारतवर्ष में मीठे पानी की सबसे बडी झील है
इस राज्य में सबसे ज्यादा मछलीयां वुलर झील में पायी जाती है
राज्य अपनी सुन्दरता के कारण नंदनवन कहलाता है
श्री नगर का प्रमुख उघोग कश्मीरी शाल की बुनाई है जो बाबर के समय से चली आ रही है
मई से अक्टूबर महीने में जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट श्रीनगर में होता है तथा नवम्बर से अप्रैल माह के लिए जम्मू स्थानान्तरित कर दिया जाता है
इस राज्य में जिलों की संख्या 22 है
इस राज्य की राजकीय भाषा उर्दू है
इस राज्य का क्षेत्रफल 222236 है
इस राज्य की प्रमुख नदीयां झेलम, चेनाब, सिन्धु हैं
इस राज्य के सबसे बडे शहर गुलमर्ग, कारगिल, पहलगाम, लेह, लदृाक, श्रीनगर हैं
इस राज्य का राजकीय पशु हंगुल है
इस राज्य का राजकीय पक्षी काले गर्दन वाला सारस है
इस राज्य का राजकीय पेड चिनार है
इस राज्य का राजकीय फूल कमल है
यहॉ की प्रमुख फसलें धान, गेहूॅ, मक्का, जौ, बाजरा, ज्वार आदि है
भारतीय संविधान की धारा 370 के अन्तर्गत जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष संवैधानिक प्रावधान दिये गये है
इस राज्य में राज्यसभा की 4 और लोकसभा की 6 सीटें है
अगर आप को अच्छा लगा:)
Mark as brainlist please
जम्मू और कश्मीर की राजधानी ग्रीष्म काल में श्रीनगर और शीतकाल में जम्मू होती है
पहाडी क्षेत्र होने के कारण यहॉ का तापमान वर्ष भर ठण्ड रहता है
कश्मीर का अधिकांश भाग चिनाब, झेलम, तथा सिन्धु नदी की घाटियों में स्थित है
कश्मीर की वुलर झील भारतवर्ष में मीठे पानी की सबसे बडी झील है
इस राज्य में सबसे ज्यादा मछलीयां वुलर झील में पायी जाती है
राज्य अपनी सुन्दरता के कारण नंदनवन कहलाता है
श्री नगर का प्रमुख उघोग कश्मीरी शाल की बुनाई है जो बाबर के समय से चली आ रही है
मई से अक्टूबर महीने में जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट श्रीनगर में होता है तथा नवम्बर से अप्रैल माह के लिए जम्मू स्थानान्तरित कर दिया जाता है
इस राज्य में जिलों की संख्या 22 है
इस राज्य की राजकीय भाषा उर्दू है
इस राज्य का क्षेत्रफल 222236 है
इस राज्य की प्रमुख नदीयां झेलम, चेनाब, सिन्धु हैं
इस राज्य के सबसे बडे शहर गुलमर्ग, कारगिल, पहलगाम, लेह, लदृाक, श्रीनगर हैं
इस राज्य का राजकीय पशु हंगुल है
इस राज्य का राजकीय पक्षी काले गर्दन वाला सारस है
इस राज्य का राजकीय पेड चिनार है
इस राज्य का राजकीय फूल कमल है
यहॉ की प्रमुख फसलें धान, गेहूॅ, मक्का, जौ, बाजरा, ज्वार आदि है
भारतीय संविधान की धारा 370 के अन्तर्गत जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष संवैधानिक प्रावधान दिये गये है
इस राज्य में राज्यसभा की 4 और लोकसभा की 6 सीटें है
अगर आप को अच्छा लगा:)
Mark as brainlist please
Similar questions