write about kisan divas
Answers
Answer:
भारत एक कृषि प्रधान देश हैं जहां कि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा खेती-किसानी के काम में मशगूल रहता है। किसान जब खेत में मेहनत करके अनाज पैदा करते हैं तभी वह हमारी थालियों तक पहुंच पाता है। ऐसे में किसानों का सम्मान करना बेहद जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर को किसान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को आज का दिन समर्पित है। आज ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन भी है। जो किसानों के हितैषी थे और उनके सम्मान में ही आज के दिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें किसानों के मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है।
Kisan Diwas or National Farmers' Day is observed in India in remembrance of Chaudhary Charan Singh, who was committed to the wellbeing of the farmers.
Kisan Diwas or National Farmers' Day is observed on December 23, the birth anniversary of Chaudhary Charan Singh, the fifth prime minister of India. Born into a farmer's family, Chaudhary Charan Singh was known for his farmer-friendly policies. He was the prime minister between July 1979 and January 1980. During his short time as prime minister, Chaudhary Charan Singh worked hard for the welfare of Indian farmers. He had introduced several welfare schemes for the farmers.