Math, asked by Anonymous, 6 months ago

write about marrige of lord ram and devi sita in hindi ??​

Answers

Answered by Anonymous
4

\huge\red{Answer}

➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️

राम राजा दशरथ के घर पैदा हुए थे और सीता राजा जनक की पुत्री थी। मान्यता है कि सीता का जन्म धरती से हुआ था। राजा जनक हल चला रहे थे उस समय उन्हें एक नन्ही सी बच्ची मिली थी जिसका नाम उन्होंने सीता रखा था। सीता जी को “जनकनंदिनी” के नाम से भी पुकारा जाता है।

एक बार सीता ने शिव जी का धनुष उठा लिया था जिसे परशुराम के अतिरिक्त और कोई नहीं उठा पाता था। राजा जनक ने यह निर्णय लिया कि जो भी शिव का धनुष उठा पाएगा सीता का विवाह उसी से होगा।

सीता के स्वयंवर के लिए घोषणाएं कर दी गई। स्वयंवर में भगवान राम और लक्ष्मण ने भी प्रतिभाग किया। वहां पर कई और राजकुमार भी आए हुए थे पर कोई भी शिव जी के धनुष को नहीं उठा सका।

राजा जनक हताश हो गए और उन्होंने कहा कि “क्या कोई भी मेरी पुत्री के योग्य नहीं है?” तब महर्षि वशिष्ठ ने भगवान राम को शिव जी के धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने को कहा। गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए भगवान राम शिव जी के धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने लगे और धनुष टूट गया।

इस प्रकार सीता जी का विवाह राम से हुआ। भारतीय समाज में राम और सीता को आदर्श दंपत्ति (पति पत्नी) का उदाहरण समझा जाता है। राम सीता का जीवन प्रेम, आदर्श, समर्पण और मूल्यों को प्रदर्शित करता है।

jai siya ram☺ __/\__

➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️

¯\_(ツ)_/¯

Answered by Anonymous
5

Step-by-step explanation:

Lord Rama was with a sage , and he was learning new things. Then, the sage was invited to Mitila, for the marriage ceremony of Devi Sita. It was decided that who will break the bow of Lord Shiva will be the husband of Devi Sita , as it was very difficult to break the bow....

So, different princes came from places. But , they were unsuccessful. Soon, it came the turn of Ravan . But, he was also unsuccessful. Then , King Janak was that no one could do that. Then , Lakshman ji , the brother of Shri Ram said that he could do that. But Shri Ram disagreed and said that he has not taken his father's permission. But, the guru said that he is present here as to take the responsibilities of his father. By, taking the permission of his guru, he did that. He was able to broke the bow. While , that it was broken mistakenly. Then , it was listened by Parshuram ji who got angry. He wanted to kill the person who did that. Shri Ram said that he did that. But, with his sweet words, Ravindra Parshuram's heart. Then , he was married to Devi Sita.

Jai Siyaram

Similar questions