Hindi, asked by RkMech, 1 year ago

write about mountains in hindi

Answers

Answered by HarmanjotKaurGhuman
12
hey there!!

here is your answer

हिमालय पर्वतों का राजा है । यह बहुत विशाल है । इसमें अनेक चोटियाँ हैं । माउंट एवरेस्ट इसकी सबसे ऊँची चोटी है । बहुत सी अन्य चोटियों भी आसमान को छूती नजर आती हैं । भारत के उत्तर में स्थित लगभग 2500 किमी लंबी यह पर्वत श्रुंखला एक सजग प्रहरी की भाँति दिखाई देती है । हिमालय की गोद में बसे गाँव और शहर एक ऐसी सभ्यता के साक्षी हैं जो युगों-युगों से चली आ रही है ।

हिमालय का महत्त्व आदि काल से है । पुराणों में भी इसका वर्णन मिलता है । कहा जाता है कि देवाधिदेव महादेव हिमालय में कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं । योगी यहाँ ध्यान लगाते रहे हैं । वे यहाँ की गुफाओं में निवास कर तपस्या करते रहे हैं । हिमाल के आँचल में बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ आदि प्रसिद्ध तीर्थस्थल हैं । देश-विदेश के लाखों लोग हर वर्ष यहाँ तीर्थयात्रा पर आते हैं । बहुत से लोग यहाँ के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए तथा पर्वतीय स्थलों पर पर्यटन के लिए आते हैं । यहाँ के अनेक स्थानों पर बर्फ पड़ती है अत: लोग यहाँ स्कीइंग, आइस हाँकी जैसे खेलों का आनंद लेते हैं ।

पर्वतारोहियों के लिए हिमालय से अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती । संसार के विभिन्न भागों के साहसी लोग सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुके हैं । अन्य पर्वत शिखरों पर चढ़ने लोग आते ही रहते हैं । अत: यहाँ कई प्रशिक्षण केन्द्र भी हैं जहाँ इच्छूक लोगों को हिमालय पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जाता है ।

hope it helps: )

RkMech: thanks bro!
Answered by JackelineCasarez
1

एक पर्वत वह भू-आकृति है जो प्राकृतिक रूप से पृथ्वी की सतह से ऊंचा होता है जिसमें आमतौर पर एक "शिखर" होता है (पहाड़ की चोटी, जिसे शिखर भी कहा जा सकता है)।

Explanation:

  • पृथ्वी की पपड़ी में टेक्टोनिक प्लेटों की गति से अक्सर पर्वत बनते हैं। हिमालय जैसी महान पर्वत श्रृंखलाएं अक्सर इन प्लेटों की सीमाओं के साथ बनती हैं।
  • टेक्टोनिक प्लेट्स बहुत धीमी गति से चलती हैं। पहाड़ों को बनने में लाखों-करोड़ों साल लग सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के पर्वत बनते हैं:

  • वलित पर्वत
  • ब्लॉक पर्वत
  • गुम्बद पर्वत
  • ज्वालामुखी पर्वत।

Learn more: पहाड़

brainly.com/question/24234529

brainly.com/question/16990984

Similar questions