Hindi, asked by mduselvirajan, 1 month ago

write about our school in hindi​

Answers

Answered by BrainlySrijanunknown
2

Answer:

मेरे विद्यालय का नाम xyz। मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और भव्य है, यह भुबनेश्वर में स्थित है। यह तीन मंजिला है और इसकी इमारत बहुत ही सुन्दर है। यह मेरे घर के पास शहर के केंद्र में स्थित है।

विद्यालय की दूरी कम होने के कारण मैं चलकर ही विद्यालय जाता हूं। मेरा विद्यालय पूरे राज्य में सबसे अच्छा और बड़ा है। मेरे विद्यालय के चारों ओर का स्थान बहुत शांतिपूर्ण और प्रदूषण से मुक्त है।

मेरे विद्यालय की सुविधाएँ Facilities in My School

सबसे नीचे विद्यालय में ऑडिटोरियम है जहां सभी वार्षिक कार्य और बैठकें संपन्न होती हैं। स्कूल में दोनों सिरों पर सीढ़ियां हैं, जो हमें हर एक मंजिल तक ले जाती हैं।

पहली मंजिल पर एक बड़ा पुस्तकालय है, जो कि पुस्तकों से अच्छी तरह से सुसज्जित है इसमें अनेक विषयों से संबंधित किताबे है। यहां पर वाद्य यंत्र की कक्षायें भी है इसके अलावा एक विज्ञान प्रयोगशाला है।

इसमें विज्ञान और वाणिज्य में 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं हैं तथा नर्सरी के बच्चों के लिए भी यही कक्षायें बनायी गई है और दूसरी मंजिल पर एक कंप्यूटर प्रयोगशाला है, तथा यहाँ पर कक्षा पांच से दश तक के छात्र एवं छात्राओं की पढाई के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।

विद्यालय में पीने के पानी एवं शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था है। शिक्षक सभी छात्रों के अंको और अन्य छात्रों से संबंधित बातों की पूर्ण जानकारी रखते है। विद्यालय में अलग-अलग कामों के लिये नौकर लगाये गये जो अपने-अपने कामों को नियम पूर्वक करते है।

plz mark as brainlist

Answered by manasijena8679
8

मेरे विद्यालय (Essay on my school in Hindi) का नाम (xyz) है। जिसमें मैं कक्षा 2 की छात्रा हूं। मेरे विद्यालय में कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई होती है। मेरा विद्यालय चारों ओर से Boundary द्वारा घेरा हुआ है। मेरे विद्यालय में 5 छतदार कमरा तथा 3 शौचालय, दो चापाकल एवं एक कार्यालय है। जिसमें हमारे प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापक-अध्यापिका बैठते हैं। या अन्य कोई काम करते हैं। हमारे विद्यालय में 3 शिक्षक एवं दो शिक्षिका है।

मेरे विद्यालय में करीब 150 छात्र-छात्राएं हैं। हमारे विद्यालय में एक बड़ा सा खेल मैदान है। जिसमें हम लोग क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेलते हैं। हमारा विद्यालय सफेद रंग से रंगा हुआ है। जो काफी आकर्षक एवं सुंदर लगता है। हमारे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं अन्य प्रतियोगिता में भी प्रत्येक बार अव्वल रहते हैं। हमारे प्रधानाध्यापक महोदय काफी सज्जन प्रवृत्ति के इंसान हैं। मुझे मेरा विद्यालय काफी अच्छा लगता है।

Hope it will be helpful for you dear...

#ayushi

Similar questions