Music, asked by dayanathecla0, 3 months ago

write about piano in Hindi​

Answers

Answered by sahumanoj0331
5

Answer:

पियानो , जिसे पियानोफ़ोर्ट, फ्रेंच पियानो या पियानोफ़ोर्ट, जर्मन केल्विएर भी कहा जाता है , एक कीबोर्ड संगीत वाद्ययंत्र जिसमें तार लगे होते हैं जो एक कीबोर्ड से संचालित महसूस किए गए हथौड़ों से टकराते हैं। मानक आधुनिक पियानो में 88 कुंजियाँ होती हैं और इसमें सात पूर्ण सप्तक के कम्पास और कुछ कुंजियाँ होती हैं।

Answered by sonekarnanjali
0

Answer:   महावाद्य या पियानो तारवाला वाद्य यन्त्र है। इसका आविष्कार 10वीं शताब्दी में हुआ था और धीरे-धीरे यह अपने वर्तमान रूप में विकसित हुआ है। आरंभ में इसकी आकृति आधुनिक पियानों से भिन्न थी। उसमें एक ग्रिल होती थी, जिसे घुमाने से तीन-तार एक साथ पहिए पर ध्वनि पैदा करते थे।

Explanation:बनावट

महावाद्य में 88 स्वर हाते हैं, जो अष्टकों में विभक्त होते हैं। उनचासवाँ स्वर पिच ए कहलाता है और उसकी आवृत्ति 440 प्रति सेकंड होती है। अमरीका की ब्रिटेन में इस स्वर को प्रामाणिक स्वर माना जाता है तथा शेष स्वरों को इसकी सहायता से ठीक किया जाता है। तारों की लंबाई गुणोत्तर श्रेणी (ज्योमेट्रिकल प्रोग्रेशन) में होती है और जर्मनी में श्रेणी का अनुपात 1.875, परंतु ब्रिटेन में 1.89 लिया जाता है।

88वें तार की लंबाई 5 तथा 5.5 सेंटीमीटर के बीच होती है। इस तार के हिसाब से ही अन्य तारों की लंबाई, मोटाई तथा भार निश्चित किया जाता है। महावाद्य के तार विशेष प्रकार के इस्पात से बनाए जाते हैं और 150 टन प्रति वर्ग इंच का खिंचाव सहन कर सकते हैं।

Similar questions