Hindi, asked by pathak77, 11 months ago

write about the Bal gangadhar tilak in Hindi​

Attachments:

Answers

Answered by yuvrajrathore
6

Answer:

Lokmanya Tilak Biography – लोकमान्य तिलक का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name) बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak)

जन्मतिथि (Birthday) 23 जुलाई, 1856, रत्नागिरी, महाराष्ट्र

पिता का नाम (Father Name) गंगाधर तिलक

माता का नाम (Mother Name) पार्वती बाई

पत्नी का नाम (Wife Name) तापिबाई (सत्यभामा बाई)

बच्चों के नाम (Children Name) रमा बाई वैद्य, पार्वती बाई केलकर,

विश्वनाथ बलवंत तिलक, रामभाऊ बलवंत तिलक, श्रीधर बलवंत तिलक और रमाबाई साणे

शिक्षा (Education) बी.ए. एल.एल. बी

पुरस्कार –उपाधि (Awards) ‘लोकमान्य’

मृत्यु (Death) 1 अगस्त, 1920, मुंबई , महाराष्ट्र

Explanation:

bhai plz mark me as brainliest

Answered by kajal200612
6

Answer:

Bal Gangadhar Tilak in Hindi

जन्म : 23 जुलाई 1856

मृत्यु : 1 अगस्त, सन् 1920, मुंबई

बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के कोंकण प्रदेश (रत्नागिरि) के चिक्कन गांव में 23 जुलाई 1856 को हुआ था। इनके पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे।

अपने परिश्रम के बल पर शाला के मेधावी छात्रों में बाल गंगाधर तिलक की गिनती होती थी। वे पढ़ने के साथ-साथ प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम भी करते थे, अतः उनका शरीर स्वस्थ और पुष्ट था।

सन्‌ 1879 में उन्होंने बी.ए. तथा कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की। घरवाले और उनके मित्र संबंधी यह आशा कर रहे थे कि तिलक वकालत कर धन कमाएंगे और वंश के गौरव को बढ़ाएंगे, परंतु तिलक ने प्रारंभ से ही जनता की सेवा का व्रत धारण कर लिया था।

plzzzzzzzzzzz mark as brainlist

Similar questions