Hindi, asked by pritam9898, 6 months ago

write about the formation of clouds and rainfall.In hindi​

Answers

Answered by Anonymous
5

वायुमंडल में जब पानी की बूंदें और बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े एक दूसरे के साथ मिश्रित हो जाते हैं, तब बादलों का निर्माण होता है। ... जब हवा में मौजूद नमी थोड़ी ठंडी हो जाती है, तब जलवाष्प और बर्फ एक साथ मिलकर बादल बन जाते हैं और बारिश, बर्फ़बारी, ओलों की वर्षा, शिलावृष्टि आदि के रूप में पृथ्वी पर गिरते हैं।

\huge\underline\bold \red {♡AnswEr♡}</p><p>

Answered by 2008shrishti
5

Answer:

वायुमंडल में जब पानी की बूंदें और बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े एक दूसरे के साथ मिश्रित हो जाते हैं, तब बादलों का निर्माण होता है।

इनका घनत्व एवं आयतन बहुत ज्यादा होता है। सौर वर्णक्रम (solar spectrum) के दिखाई देने वाले हिस्से में पाए जाने के कारण ये आसानी से दिख जाते हैं एवं अंतरिक्ष की तरफ रौशनी प्रतिबिंबित करते हैं जिससे धरती ठंडा रहता है।

जब हवा नम होती है एवं उसके अंदर जलवाष्प मौजूद होते हैं, तब बादलों का निर्माण होता है। यदि हवा गर्म है तो उसमें अधिक मात्रा में जलवाष्प पाया जाता है।

जब हवा में मौजूद नमी थोड़ी ठंडी हो जाती है, तब जलवाष्प और बर्फ एक साथ मिलकर बादल बन जाते हैं और बारिश, बर्फ़बारी, ओलों की वर्षा, शिलावृष्टि आदि के रूप में पृथ्वी पर गिरते हैं।

Explanation:

Hope this answer will help you

Similar questions