Write about the ill effect of laziness in hindi words(80-100)
Answers
ऐसी मानसिक या शारीरिक शिथिलता जिसके कारण किसी काम को करने में मन नहीं लगता आलस्य है । कार्य करने में अनुत्साह आलस्य है । सुस्ती और काहिली इसके पर्याय हैं । संतोष की यह जननी है, जो मानवीय प्रगति में बाधक है । वस्तुत: यह ऐसा राजरोग है, जिसका रोगी कभी नहीं संभलता । असफलता, पराजय और विनाश आलस्य के अवश्यम्भावी परिणाम हैं ।
आलसियों का सबसे बड़ा सहारा ‘भाग्य’ होता है । उन लोगों का तर्क होता है कि ‘होगा वही जो रामरुचि रखा ।’ प्रत्येक कार्य को भाग्य के भरोसे छोड़कर आलसी व्यक्ति परिश्रम से दूर भागता है । इस पलायनवादी प्रवृत्ति के कारण आलसियों को जीवन में सफलता नहीं मिल पाती । वस्तुत: आलस्य और सफलता में 36 का आंकड़ा है ।
●●आलस्य के दुष्प्रभाव●●
आलस्य का मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।आलस्य हमारा सबसे बड़ा शत्रु है।आलस्य के वजह से इंसान को अपने काम में असफलता मिलती है,क्योंकि वह अपना काम समय पर नही करता और अपने काम को टालता जाता है।
आलस्य की वजह से हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।इस वजह से इंसान कई बीमारियों के आधीन बन सकता है।आलसी व्यक्ति किसी को नही पसंद आता,ऐसा व्यक्ति लोगों को भरोसा करने लायक नही लगता।
आलस्य हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने से रोकता है।यह हमारे विचारों को नकारात्मक बनाता है,हमें अवसाद की ओर ले जाता है।
यदि हमें जिंदगी में सफल बनना है,तो हमें आलस्य को दूर करना होगा।आलस्य से दूर रहकर ही हम कामयाब बन सकते है।