English, asked by nikiii0, 10 months ago

write about the state BIHAR.​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

बिहार भारत के पूर्व भाग में स्थित एक विशेष राज्य है, जो की ऐतिहसिक दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा केंद्र है, या फिर ऐसा कहना गलत नहीं होगा , की बिहार के बिना भारत अधुरा है। चिरांद, छपरा से ११ किलोमीटर स्थित, सारण जिला का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल (2000 ईस्वी पूर्व) है।[1][2] बौध धर्म के लोगो द्वारा यहाँ विहार करने के कारण इस राज्य का नाम बिहार पड़ा.इसी पावन भूमि पर महाबोधि मंदिर स्तिथ है। बिहार की पावन भूमि पर अनेकानेक संतो का जन्म हुआ, इसी पावन भूमि पर दुनिया के बहुत से हिस्सों में लोग पढना लिखना भी नहीं जानते थे, उस समय शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र नालंदा विश्वविध्यालय बिहार की राजधानी पाटलिपुत्र वर्तमान में पटना में स्थित था। बिहार के ही पावन भूमि पर अशोक, अजातशत्रु, बिम्बिसार और अन्य बहुत राजाओं का जन्म हुआ। आज़ाद भारत के प्रथम राष्टपति डॉक्टर राजेंद्र प्रशाद का जन्म भी बिहार में ही हुआ है, सिखो के दशवे गुरु गोविद सिंह का जन्म भी बिहार के राजधानी पटना में हुआ, आज भी भारत के सबसे ज्यादा आईएस बिहार से ही निकलते हैं, लेकिन लागातार विदेशीयों के आक्रमण और घटिया राजनीती के कारण बिहार भारत के सबसे गरीब और पिछड़े राज्यों में से एक हो गया है। विश्व में शिक्षा के केंद्र का गौरव प्राप्त करने वाले इस राज्य में साक्षरता दर अन्य राज्यों से कम हो गई है, और रोजगार न मिलने के कारण पलायन एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है।...........................XD

Answered by Arcel
8

About the state of Bihar in India:

  • Bihar is a state which in India. It is located in the East of India. It is a pilgrimage state for the Buddhist people.

  • It is the state of India which has the lowest literacy rate as per the census of 2011.

  • However, many of the IAS officers(civil servants) are from the state of Bihar which is amazing. It is one of the very hard jobs to get in India.

  • Bihar is the birthplace of Buddhism and Jainism. Lord Mahavira and Lord Buddha.

  • The oldest Hindu temple is located in Bihar. This temple is located in the district of Kaimur in Bihar. This temple is dedicated to Lord Shiva and Godess Shakti.

  • The cuisine of Bihar is one of the best many foodies go here to have the delicious cuisine.

  • The capital of Bihar is Patna. The famous actor Sushant Singh Rajput was born in Patna.

  • The oldest university of the world is located in Bihar. It is located 95 kilometers away from the city of Patna. However it was destroyed by a general of the Khiliji.
Similar questions