Hindi, asked by priyasingh4927, 1 year ago

write about the uses of paytm?

Answers

Answered by MacintoshTavish
0
हम सब काफी दिनों से पेटीएम नकदी, पेटीएम कूपनज़ एवं पेटीएम के माध्यम से आसान भुगतान करने के बारे में सुनते आ रहे हैं। पेटीएम एक मोबाइल ई-कॉमर्स कंपनी है जिसने छोटी सी समय अवधि में ही अपना नाम स्थापित किया है। कंपनी ने मोबाइल रिचार्ज एवं बिलों के भुगतान जैसी सरल सेवाओं से शुरुआत की, और आज यह अपनी मोबाइल एप्लिकेशनज़ पर ही उपभोक्ताओं को एक पूर्ण बाज़ार प्रदान करती है। पढ़ें- अमीर बनना है तो अभी से डाल लीजिये ये 6 आदतें कैसे पहचानें 500, 1000 के असली-नकली नोट पेटीएम एक प्रकार का ऑनलाइन बटुआ है । जिसमे आप अपने जेब वाले बटुए की तरह पैसे रख सकते हैं। और फिर इस ऑनलाइन बटुए को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि आपको अपने ऑनलाइन बटुए में पैसे डालने के लिए डेबिट या क्रेडिट-कार्ड का सहारा तो ही लेना पड़ता है। पेटीएम उन लोगों ले लिए वरदान है, जिन्हें डी टी एच का रिचार्ज, मोबाइल का रिचार्ज या फिर दोस्तों को पैसे भेजने, विभिन्न ब्रांडों एवं सेवाएं जैसे कि उबेर, मेक माय ट्रिप एवं बुक माय शो इत्यादि का भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस में पैसे रखने एवं खर्चने के लिए एक मासिक सीमा निर्धारित की है । कोई भी व्यक्ति-विशेष अपने ऑनलाइन बटुए में ना तो दस हजार रुपए से ज्यादा रख सकता है और ना ही इस से अधिक की खरीद दारी कर सकता है । इसके बावजूद भी खाते की सीमा एक लाख रुपए तक की जा सकती है, परन्तु उसके लिए खाते को के वाये सी (KYC) की प्रक्रिया से सत्यापित कराना आवश्यक हो जाता है। कैसे करें पेटीएम का इस्तेमाल? मात्र पंजीकरण करवाएं और इसे इस्तेमाल करें- खाते का पंजीकरण एवं इसका सत्यापन करवाएं। पेटीएम बटुए में पैसे डालें। पेटीएम बटुए से भुगतान करना शुरू करें। आपके ऑनलाइन बटुए में डाले गए पैसे, पेटीएम नकदी कहलाती है। इस का प्रयोग मोबाइल-रिचार्ज, डाटा-कार्ड या स्मार्ट-टैग रिचार्ज या फिर बिल की अदायगी के लिए किया जा सकता है। पेटीएम नकदी का इस्तेमाल सभी पेटीएम की एप्स और मोबाइल साईट पर सभी प्रकार के लेन-देन के लिए किया जा सकता है। पेटीएम आपको कई रोमांचित करने वाले कूपन्ज़ भी देता है, जिस से आप ढेर सारी साइट्स पर उनके उत्पादों की एक वृहद्-श्रृंखला में से अपने पसंदीदा उत्पाद भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। हर एक सफल रिचार्ज पर यह कूपन्ज़ आपकी मेल आई-डी पर भेजे जाते हैं। लाभान्वित ग्राहक भुगतान करने वाली स्क्रीन पर प्रोमो-कोड डाल कर इसका लाभ उठाते हैं। हर माह लाखों ग्राहक पेटीएम पर लेन-देन करते हैं और इसकी ऑनलाइन लेन -देन प्रक्रिया सुरक्षित मानी जाती है ।
Similar questions