Hindi, asked by kratika1785, 1 year ago

write about three monkeys of Mahatma Gandhi in Hindi (150 words) ​

Answers

Answered by priyaverma2558
11

Answer:

महात्मा गांधी जी के तीन बंदर कुछ इस प्रकार के है -

1. बुरा मत देखो - यह बंदर अपने दिनों हाथ आँखों पर रखा होआ है। इसका अर्थ है कि कुछ भी कभी बुरा मत देखो ।

2. बुरा मत सुनो - यह बदर अपने दोनों हाथ कान पर रखा हुआ है। इसका अर्थ कुछ भी कभी बुरा मत सुनो

3. बुरा मत बोलो - यह बंदर अपने दोनों हाथ मुँह पर रखे हुआ है। इसका अर्थ कभी बुरा मत बोलो।


kratika1785: Chhota Bheem
priyaverma2558: kya!!!
Answered by aryankumar7886
0

Answer:

मिजारू बंदर : इसने दोनों हाथों से आंखें बंद कर रखी हैं, यानी जो बुरा नहीं देखता।

किकाजारू बंदर : इसने दोनों हाथों से कान बंद कर रखे हैं, यानी जो बुरा नहीं सुनता।

इवाजारू बंदर : इसने दोनों हाथों स मुंह बंद कर रखा है, यानी जो बुरा नहीं कहता।

Similar questions