Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Write about water park in Hindi.
The first and correct answer will be marked as the BRAINLIEST!!!!
So be quick!!!!!!!

Answers

Answered by RonakMangal
1

Answer:

गर्मी में पानी के अंदर खेलने व मस्ती करने में खूब मजा आता है। बात अगर वॉटर पार्क की हो तो ये मजा दोगुना समझो। पार्क की राइड्स, झूले तो तेज धूप के असर को मानो छूमंतर कर देते हैं। दिल्ली और उसके आसपास कई सारे वॉटर पार्क्स हैं, जहां जाकर तुम पानी में खूब खेल सकते हो। इनके बारे में बता रही हैं मोनिका

गर्मी में पानी से खेलकर सबसे ज्यादा राहत मिलती है। इसीलिए इस मौसम में वॉटर पार्क में काफी संख्या में लोग जाते हैं। वहां की स्लाइड, स्विमिंग पूल, रेन डांस के बीच एक पूरा दिन बिताना सबको भाता है। पानी में खूब भीगना, फिर पसंदीदा खाना और खूब सारे झूले किसी एडवेंचर ट्रिप से कम नहीं होते।

दिल्ली राइड्स

दिल्ली के कालिंदी कुंज का दिल्ली राइड्स वॉटर पार्क के साथ एम्यूजमेंट पार्क भी है। वॉटर पार्क में मौजूद हर राइड में पानी की बौछारें मिलेंगी। यहां कई डिस्काउंट पैकेज भी उपलब्ध हैं।

क्लब प्लेटिनम रिसॉर्ट

क्लब प्लेटिनम दिल्ली-रोहतक रोड, बहादुरगढ़, हरियाणा में है। इसे फनटाउन भी कहा जाता है। यहां वॉटर पार्क और रिसॉर्ट है। इसमें अच्छे वॉटर स्लाइड्स, स्विमिंग पूल और छोटा एम्यूजमेंट पार्क है। वॉटर पार्क में मैजिक ट्विस्ट ब्लैक टनल, मल्टी लेन स्लाइड, फैमिली स्लाइड्स, स्पारइरल स्लाइड और डांस फ्लोर hai

वेट एंड वाइल्ड

धौला कुआं से 30 कि.मी. दूर इस रिसॉर्ट में वॉटर पार्क की सारी राइड्स हैं। स्विमिंग पूल का मजा भी ले सकते हैं। यहां आप न केवल पार्टी कर सकते हैं, बल्कि आउटडोर गेम्स भी खेल सकते हैं।

स्प्लैश वॉटर पार्क

यह जीटी करनाल रोड पर है। इस पार्क में बुद्धा वॉटर फॉल, मशरूम फॉल, मल्टीलेन स्लाइड्स हैं। यहां सभी तरह की पार्टी आयोजित की जा सकती हैं, जैसे बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी।यहां पिकनिक भी मना सकते हो।

जस्ट चिल

जस्ट चिल भी जीटी करनाल रोड पर है। यहां पर रेनबो, ब्लैक थ्रिल, मिनी एक्वा राइड्स, फ्रेंडशिप, गॉडजिला जैसी वॉटर राइड्स कर सकते हो। इसके अलावा तुम यहां एडवेंचर गेम्स भी खेल सकते हो। इंडोर-आउटडोर गेम्स यहां खेलने की सुविधा है।

चाइम लांग है सबसे बड़ा पार्क

दुनिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क चीन में है। इसका नाम चाइम लांग ओशन किंगडम है। 200 अरब रुपए की लागत से बने इस वॉटर पार्क में 7 थीम एरियाज हैं। इनमें बड़े एक्वेरियम, खूब सारी राइड्स, 5डी सिनेमा और सर्कस हैं। चारों तरफ पानी, मछलियां और समुद्री जीव और बीच में कांच की सुरंग से लोग गुजरते हैं। यहां व्हेल समेत कई दुर्लभ प्रजाति की मछलियां भी रखी गई हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम है। इसके अलावा चाइम लांग में 1278 मीटर लंबा और 50 मीटर ऊंचाई वाला रोलर कोस्टर भी है।

ये ले जाना साथ...

सबसे पहले एक छोटा सा बैग लो, जिसमें कुछ कपड़े रख सको।

दो तौलिया रखो।

वॉटर पार्क में खाने का सामान ले जाने की इजाजत नहीं होती, इसलिए लंच तो वहीं करना होगा।

सनस्क्रीन रखना मत भूलना।

एक जोड़ी कपडे़ रख लो।

लौटते वक्त भीगे हुए स्विमिंग सूट रखने के लिए एक प्लास्टिक बैग भी रख लेना।

कुछ डिस्पोजेबल पानी की बोतलें भी रख सकते हो।

सनग्लासेज भी जरूरी हैं।

बाथिंग जेल या साबुन, एक हैट, और एक जोड़ी स्लिपर्स रखना न भूलना।

वर्ल्डस ऑफ वंडर

नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के पास वर्ल्डस ऑफ वंडर वॉटर पार्क है। इसमें 26 तरह की वॉटर राइड का मजा तुम उठा सकते हो। साथ ही एम्यूजमेंट पार्क भी है। यहां गो कार्टिग भी होती है।

कितना आएगा खर्च

कई जगह छोटे बच्चों के लिए फ्री एंट्री है, तो कहीं पर बर्थडे वाले दिन फ्री में एंट्री मिलने के ऑफर दिए जा रहे हैं। दिल्ली राइड्स में टिकट की कीमत 250 रुपये से 600 रुपये के बीच है, वहीं स्प्लैश वॉटर पार्क में कई तरह के कार्ड बनवाकर साल भर की मेंबरशिप भी ली जा सकती है। बच्चों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 345 रुपये और शनिवार, रविवार व पब्लिक होलीडे में 460 रुपये की टिकट रखी गई है। जस्ट चिल वॉटर पार्क में सोमवार से शुक्रवार तक 300 रुपये और शनिवार, रविवार व होलीडे में 400 रुपये का टिकट है। फन एंड फूड विलेज में बच्चे की टिकट 600 रुपये है। ज्यादातर वॉटर पाक्र्स सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुले रहते हैं।

Similar questions