Hindi, asked by radhasharma53204, 2 days ago

Write about your mother in Hindi language

Friends please give the answwe in Hindi language ​

Answers

Answered by Anonymous
2

मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है जिसके साथ में अपनी सभी बातों को शेयर करती हूं। मेरी माँ मेरा और मेरे परिवार का पूरा ख्याल रखती है, वह हमेशा परिवार के हित में सोचती रहती है। मेरी माँ सुबह सबसे पहले उठ जाती है और घर के सभी काम करती है। मेरी माँ हमें विद्यालय में जाने के लिए तैयार करती है और अच्छा नाश्ता भी कराती है।

  1. मेरी माँ मेरे लिए और मेरे परिवार के हर सदस्य के लिए त्याग करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
  2. मेरी माँ मेरी और मेरे परिवार के स्वास्थ्य की भी देखभाल करती है।
  3. अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो मेरी माँ उसका पूरा ख्याल रखती है।
  4. मैं यह दावे के साथ कह सकती हु कि मेरी माँ की तरह ही सभी की माँ अपने परिवार का निस्वार्थ भाव से देखभाल करती है।
  5. माँ एक ऐसी व्यक्ति है जिसे भगवान ने दूसरों का दर्द हरने के लिए भेजा है, अगर वह खुद तकलीफ में होती है तो किसी को बिना बताए सारी तकलीफें सह लेती है ताकि किसी को परेशानी ना हो।
Answered by Vaanijain14
5

मेरी माँ बहुत सुन्दर है, उसके बाल लम्बे और आँखें हिरणी जैसी सुन्दर हैं । देखने में पतली लेकिन पूर्ण स्वस्थ है । उस की आयु लगभग 35 वर्ष है । हमेशा अपने को व्यस्त रखती है ।

मैं अपनी शक्ति के अनुरुप अपनी माँ के कार्यों में सहायता करती हूँ । वह घर के सभी काम स्वयं करती हैं । सुबह सबसे पहले घर की सफाई करती हैं । भोजन स्वयं ही बनाती है और सब को प्यार से खिलाती हैं । कपड़ों को धोकर उन्हें प्रैस करके हमें पहनाती हैं ।

शाम को हमारे साथ खेलती भी हैं । रामायण, महाभारत आदि धार्मिक ग्रन्थों और महापुरुषों की कहानियाँ भी सुनाती हैं । उसकी सोचने समझने की शक्ति बहुत अच्छी है । घर का खर्च भी अच्छी तरह चलाती है। घर में सुबह सबसे पहले उठती है और सबको सुलाने के बाद ही सोती है ।

उसे संगीत सुनना बहुत पसन्द है । संगीत के विषय में अच्छी जानकारी रखती है । वह स्वयं भी बहुत अच्छा गाती है । भजन गाना उन्हें बेहद पसन्द है । वह प्रतिदिन ईश्वर की पूजा करती है और तुलसी को जल चढ़ाती है । वह हमें देवी जैसी लगती है ।

घर का सारा काम बहुत तेजी और कुशलता से करती है । वह हमेशा प्रसन्न रहती है । हमारे शरीर और स्वास्थ्य की देखभाल एक नर्स की तरह करती है । छोटी-छोटी बीमारियों का एक डाक्टर की तरह इलाज भी करती है ।

मेरी माँ बी॰ ए॰ पास है । वह हमारी पढाई का भी बहुत ध्यान रखती है । हमें पढ़ाती और याद कराने का कार्य भी करती है । विद्यालय में जाकर हमारी कक्षा अध्यापिका से भी मिलती है और हमारी पढ़ाई की प्रगति के बारे में जानकारी लेती रहती है ।

◍ Mark as BRAINLIEST ◍

Similar questions