Hindi, asked by CuriouStudent, 1 year ago

write an answer in hindi on ' in your opinion who is an ideal ideal teacher​

Answers

Answered by luk3004
1

एक आदर्श शिक्षक वह होता है जो सीखने को एक आनंददायक अनुभव बनाता है। वह बच्चों को मुस्कुराता है और बच्चों के भविष्य को बनाता है। वह छात्रों को उनके ट्राउस्लेव को खोजने में मदद करता है। वह किसी भी तरह से अपने बच्चों की बेहतरी के लिए हमेशा तैयार रहता है। एक आदर्श शिक्षक को अपने छात्रों द्वारा हमेशा याद किया जाता है, प्यार किया जाता है और उनका सम्मान किया जाता है।


luk3004: Please mark as brainliest
CuriouStudent: how
luk3004: Refresh your page
luk3004: Then in side you will see mark as brainliest
luk3004: I wrote better answer
luk3004: Why did you not mark as brainliest?
Answered by purva2004
1
एक आदर्श शिक्षक की उपाधि प्राप्त करना किसी के लिए भी आसान नही है । आदर्श शिक्षक का सिर्फ एक ही कार्य नही होता है । आदर्श शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को समझते है और फिर उसे विषय समझते है । आदर्श शिक्षक का धर्म केवल विद्यार्थियो को शिक्षा देना नही है अपितु उन्हें उचित मार्गदर्शन करना भी है । वे हमेशा विद्यार्थियों को यही सिखाते है कि हमेशा हमे हर मुश्किल का सामना हिम्मत और बुद्धिमता से करना चाहिए । आदर्श शिक्षक हमेशा विद्यार्थियों को कठिन से कठिन परीक्षा के लिए तैयार करते है और उन्हें उचित मार्गदर्शन दे कर उन्हें हौसला देते है । वे हमेशा अपने से बड़े एवं छोटो का भी आदर्श करते है और हमसे भी यही सिखाते है । यही एक अच्छे और सच्चे आदर्श शुक्षक के गुण है ।

purva2004: welcome
Similar questions