write an anuched on "jaha chah hoti hai waha rah nikal hi aati hai"
Answers
Answered by
0
Answer:
TAAZA KHABARTOP HEADLINESराज्यUP
औरैया के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रचाई गई अनूठी शादी, सेंटर में रह रहे लोग ही बने जनाती बराती
By
NewsNशा
May 21, 2020
औरैया। कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है। ऐसा ही कुछ नजारा औरैया जिले के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर देर रात देखने को मिला। यहां गैर प्रांत से घर लौटे एक युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। युवक की शादी दिल्ली की एक लड़की से तय हो चुकी थी। लड़की पक्ष के लोग भी औरैया जिले के एक गांव में आकर लॉक डाउन के चलते फंस गए हैं। ऐसे में यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही मंगलवार रात दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधकर एक दूजे के हो गए। क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोग इस अनूठी शादी के जनाती बराती बने। उपजिलाधिकारी अजीतमल रमेश यादव ने जोड़े को आशीर्वाद के साथ उपहार भी भेंट किया।
Similar questions