Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

Write an anuchhed on ''Samay kabhi nahi rukta''
-,- No ispam allowed

Answers

Answered by MrPerfect59
3

Answer:

समय हम सभी के लिए अमूल्य है। हमें समय की प्रत्येक छोटी सैकेंड का मूल्य समझने के साथ ही इसके महत्व का सम्मान करना चाहिए। हमें जीवन के अन्त तक समय के एक पल को भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। समय इस संसार में सभी से बहुत ही ताकतवर और शक्तिशाली है। यह एक आलसी व्यक्ति को नष्ट कर सकने के साथ ही कठिन परिश्रम करने वाले व्यक्ति को ताकत देता है। यह किसी को भी बहुत सी खुशियाँ, आनंद और समृद्धि देता है हालांकि, यह किसी का सबकुछ छीन भी सकता है।

हमें हर पल समय से नियमितता, निरंतरता और प्रतिबद्धता सीखनी चाहिए। यह बिना किसी अवरोध के निरंतर चलता रहता है। हमें भी जीवन में वास्तविक सफलता प्राप्त करने के लिए समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बारे में सही कहा जाता है कि, “यदि हम समय को बर्बाद करेंगे तो समय हमें और हमारे जीवन को बर्बाद कर देगा।” हमें समय के मूल्य को समझना चाहिए और इसके साथ चलना चाहिए, क्योंकि समय किसी के लिए नहीं रुकता

Explanation:

Answered by itztalentedprincess
23

उत्तर:-

  • "समय कभी रुकता नहीं" इसका तात्पर्य है कि हमें अपना कार्य हमेशा समय पर करना चाहिए क्योंकि समय कभी भी किसी के लिए नहीं रुकेगा और हमें अपना कार्य समय पर समाप्त करना चाहिए I और अगर हमारे पास समय बच गया है तो हम इस समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि समय बहुत ही कीमती है हमारे लिए समय कभी रुकती नहीं और अगर समय मिला है आपको तो आप इसका सदुपयोग कीजिए I इससे समय की बर्बादी भी नहीं होगी और आपका बच्चा हुआ कार्य भी समाप्त हो जाएगा I समय का हर किसी से जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व होना चाहिए I समय अगर बीत जाए तो वह लौटकर वह समय कभी नहीं आता अगर हम कितना भी प्रयास कर ले लेकिन बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए और समय बर्बाद नहीं करना चाहिए हां यह बात है कि हमें विश्राम भी जरूरी है लेकिन मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ लोग देखते समय है तो वह सब कुछ खाली बैठे रहते हैं जो गलत है I
  • समय का सदुपयोग करना एक अच्छे कर्म है I

_______________________________________

Similar questions