Write an application to circle officer in hindi
Answers
और पढ़ें: मुझे सर्कल ऑफिसर को भूमि रसीद के लूट के बारे में एक पत्र लिखने की आवश्यकता है और फिर से जारी करना चाहिए? - मैं भूमि प्राप्त होने की मेरी लूज के बारे में वृत्त अधिकारी को एक पत्र लिख सकते हैं और इस मुद्दे को एक ही फिर से करने की जरूरत है :: मेरे http://www.askmefast.com/I_need_to_write_a_letter_to_circle_officer_regarding_my_loos_of_land_receipt_and_re_issue_the_same-qna9385000.html पर तेजी से पूछें
सेट नंबर 26, ब्लोक डी,
न्यू शिमला,
171002,
2-03-2019.
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: शिमला में बढ़ती बंदरो की संख्या को रोकने हेतु पत्र ।
महोदय,
मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान शिमला में बढ़ती बंदरो की संख्या की ओर दिलाना चाहती हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। शहरों और कस्बों में बंदरों की बढ़ती हुई संख्या इतनी बड़ी मुसीबत बन चुकी है| राज्य की राजधानी शिमला में बंदरों के झुंड हर जगह घूम रहे हैं और ये अकसर ख़तरनाक साबित हो रहे हैं, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल कर दिया है | आते जाते लोगों को डराते है और खाने पड़ते है| शहर में मकानों, बाज़ारों, सड़कों और पेड़ों पर हर जगह बंदर नज़र आते हैं| फसलों को भी नष्ट कर रहें है |महोदय दुख तो इस बात का है कि अनेक राजनीतिक दल गैर सरकारी संस्थाओं तथा छात्र संगठनों के द्वारा कई बार इस और ध्यान रख दिलाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीया