Hindi, asked by radhe933, 3 months ago

Write an essay in hindi on father.

Answers

Answered by itztalentedprincess
90

उत्तर:-

  • पिता अपनी संतान के लिए रक्षा कवच बन कर उनके साथ रहते हैं हमेशा उनको एक खरोच भी नहीं आने देते हैं वह धूप में अपनी संतान के लिए काम करते हैं अपनी संतान को अच्छे से सुख में खाना देने के लिए अचूक में रखने के लिए धूप में तड़पते हैं धूप में काम करते हैं और हम लोग को जरा से भी खरोच आ जाती है तो वह दौर के चले आते हैं सुरक्षा कवच बनके जब तक पिता है इस दुनिया में तब तक किसी संतान को दुख सहने की जरूरत नहीं पड़ती है I पिता अपनी संतान के लिए अपनी जान भी दे देंगे और कोई भी पिता यह कर सकते हैं कोई भी पिता अपनी संतान के लिए जान दे देंगे I पिता ही संतान के जन्म का कारण होते हैं I और हमें अपने पिता का सम्मान करना चाहिए और बहुत लोग करते हुए सम्मान लेकिन कुछ दोस्त लोग अपने माता पिता को कुछ महत्व नहीं देते उनका कोई सम्मान नहीं करते और ऐसे लोगों को हमेशा कोई ना कोई दुख मिलता है और जो लोग अपने माता-पिता के सम्मान करते हैं उन्हें दुनिया की हर खुशी मिलती है I

कुछ कविता पिता पर:-

  • मेरे प्यारे प्यारे
  • जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गये…
  • सब बहारें ले गये रोने का मौसम दे गये…

  • ढूंढती है निंगाह पर अब वो कही नहीं…
  • अपने होने का वो मुझे कैसा भ्रम दे गये…

  • मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है…
  • वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये…

  • एक अजीब सा सन्नाटा है आज कल मेरे घर में…
  • घर की दरो दिवार को उदासी पेहाम दे गये…

  • बदल गयी है अब तासीर, तासीरी जिन्दगी की…
  • तुम क्या गये आंखो में मन्जरे मातम दे गये…

  • भारतीय लोक में भगवान शिव जी को भी पिता कहा गया है और भगवान शिव पूरे संसार के पिता है पूरे संसार में जितने भी व्यक्ति हैं सब के पिता है वह, हमारे माता पिता के भी पिता है महादेव I वह अपने सभी संतान को हमेशा सुखी रखते हैं और अगर उनकी संतान गलत राह पर जा रहे हैं तूने सही राह दिखाना उनका कर्तव्य है और वह सब की पिता है हमारे दादा दादी, नाना नानी जितने भी संसार व्यक्ति सभी के पिता है महादेव I

  • हमारे पिता और पूरे संसार के पिता महादेव दोनों एक ही है दोनों अलग नहीं है लेकिन दोनों ही पिता है दोनों एक दूसरे का दर्द समझ सकते हैं और दोनों एक ही कार्य करते हैं अपनी संतान को सुख देना और उन्हें गलत राहत से दूर ले जाना I

  • आप अपने माता-पिता का सम्मान करें और सुख पाई है इसलिए हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए I

______________________________________

Answered by nishanikumari23
2

Answer:

मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है। क्योंकि वे एक आदर्श पिता हैं। उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होती हैं। वे मेरे लिए केवल एक पिता ही नहीं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं, जो समय-समय पर मुझे अच्छी और बुरी बातों का आभास कराकर आगाह करते हैं। पिताजी मुझे हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं। पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। हर बच्चा अपने पिता से ही सारे गुण सीखता है जो उसे जीवन भर परिस्थितियों के अनुसार ढलने के काम आते हैं। उनके पास सदैव हमें देने के लिए ज्ञान का अमूल्य भंडार होता है, जो कभी खत्म नहीं होता।

Explanation:

please mark me as brainlist

Similar questions