Hindi, asked by tishashaw89, 11 months ago

Write an essay in Hindi using this picture

Attachments:

tishashaw89: why r u asking this
tishashaw89: sorry
tishashaw89: least interested

Answers

Answered by sujata56
0

I can't understand this instructing

find in the blank only the first one of

Answered by SweetSup3020
1

बैंक डकैती

शनिवार का दिन था । चूँकि शनिवार को बैंक आधा दिन खुलता है । इसलिये स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की हींग की मण्डी शाखा में उपस्थिति बहुत कम थी । कुछ कर्मचारी जा चुके थे और कुछ जाने की तैयारी कर रहे थे ।

पैसा जमा करवाने वाले, भुगतान लेने वाले तथा बैंक का अन्य कार्य करवाने वाले लोगों की भीड़ सुबह ही लग गई थी । शनिवार को यह भीड़ प्राय: ज्यादा ही हो जाती है क्योंकि आधे दिन के बाद बैंक बंद हो जाता है । भीड़ अब पूरी तरह हट चुकी थी । बैंक के भीतर अब केवल एक ही ग्राहक रह गया था ।

बैंक का बाहर वाला गेट आधा बंद कर दिया गया था । सुरक्षा गार्ड भी सुबह से खड़ा-खडा थक चुका था । उसने अपनी बंदूक उठाकर कोने में रख दी थी और पास ही रखे स्टूल पर बैठकर चाय पी रहा था । तभी बैंक का चपरासी चाय की केतली तथा कप लेकर भीतर घुसा ।

उसके भीतर घुसते ही छू: – सात आदमी बैंक के भीतर घुसे जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे । उनमें से एक कड़क कर बोला-कोई अपनी जगह से हिलेगा नहीं । बैंक में एक प्रबन्धक, दूसरा सहायक प्रबन्धक, तीन क्लर्क, एक खंजाची तथा एक चपरासी था । सभी चकित रह गए । जो नकाबपोश बैंक में घुसे थे उन्होंने गार्ड सहित सभी कर्मचारियों पर बंदूकें तान रखी थीं ।

थोड़ी देर तो उनको यह भी पता न चला कि उनके साथ क्या हो रहा है । तभी बंदूकधारियों में से एक ने हवा में गोली दाग दी । सभी उपस्थित लोग जो बैंक के भीतर थे भयभीत हो गए । सुरक्षा गार्ड स्टूल पर बैठा था और उसकी बंदूक तीन फुट के फासले पर दीवार से लगी थी ।

वह अपने आप को सबसे अधिक असुरक्षित महसूस कर रहा था । वैसे भी छः – सात बंदूकधारियों के सामने वह सुरक्षा गार्ड क्या कर सकता था । एक बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड के पीछे खड़ा हो गया । उसने सुरक्षा गार्ड को गेट पर बाहर की ओर मुख करके खड़ा होने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए कहा । सुरक्षा गार्ड उठकर गेट पर खड़ा हो गया । बंदूकधारी ने पीछे से उस पर बँदूक तान ली ।

जिस नकाबपोश ने प्रवन्धक पर बंदूक तान रखी थी वह ऊँचे स्वर में बोला – यदि किसी ने कोई शरारत की तो हम गोलियों से भून देंगे । अगर सहयोग दिया जाता है तो हम किसी को कुछ नहीं कहेंगे और अपना काम करके शान्तिपूर्वक चले जायेंगे ।

Please mark my answer as the brainliest answer ✨✨

Please follow me✨

Similar questions