Write an essay of 250 words in जीवन में परिश्रम का महत्व
Answers
परिश्रम मानव जीवन का वह हथियार है जिसके बल पर भारी से भारी संकट हो पर जीत हासिल किया जा सकता है परिश्रम का गुण है जिसे अपना लेने पर व्यक्ति का सारा दुख मिट जाता है परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है या कभी भी बेकार नहीं जाता है संसार परिश्रमी व्यक्तियों को लोहा मानता है परिश्रमी में लोगों ने संसार में बड़े बड़े कारनामे दिखाए हैं वे बाधाओं से लड़ते ही अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेते हैं किसान और मजदूर हुए का अनथक श्रम करते हुए संसार को भोजन वस्त्र और आवास प्राप्त करते हैं व्यापारियों और पूंजीपतियों के श्रम से देश में रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं जिन लोगों ने परिश्रम को पूजा माना है संसार में उनकी पूजा की है जीवन की दौड में श्रम करने वाले ही विजयी होते हैं लेकिन आलसी लोगों को हार का मुंह देखना पड़ता है इसलिए हमें परिश्रम सील और कर्मठ बनना चाहिए परिश्रम से भाग को भी बदला जा सकता है
plz mark as the Brainlist