Hindi, asked by sumansandeepabgmail, 1 year ago

write an essay on anusashan in hindi but it should be in 150 or 200 words.
tell me fast tomorrow I have exam.

Answers

Answered by Ramlayaksingh3
0
<marquee bgcolor="yellow" font color="cyan"><b><i>Ask with more points otherwise no one will answer
Answered by aditya225381
1
जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है इसके बिना सफल जीवन जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जो भी अपने जीवन में अनुशासन नहीं रखता है वह कभी भी सफल नहीं हो सकता चाहे वह मनुष्य हो या फिर कोई वन्य प्राणी.

अगर हमें जीवन में सफल होना है तो समय पर उठना होगा समय पर सोना होगा और बिना समय को खराब करें अनुशासन की पालना करनी होगी. Anushasan किसी के सिखाने से नहीं आता यह स्वंय को सीखना होता है.



जैसे गुरु आपको शिक्षा दे सकते हैं सही मार्ग पर चलना सिखा सकते है लेकिन उस शिक्षा का आप किस प्रकार अनुसरण करते है यह आप पर निर्भर करता है. अगर आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं तो अपने जीवन में अनुशासन की आज और अभी से पालना करनी शुरू कर दे और हमेशा अपने से बड़ों को सम्मान दें.


aditya225381: you are good in English speaking
aditya225381: welcome
aditya225381: again
aditya225381: looking handsome
aditya225381: ok
Similar questions