write an essay on 'corona me bacchon ka jivan' in 250 words In hindi
Answers
Answer:
THIS ANSWER IS FROM AN EXPERIENCED CHILD WRITER AND IS TRANSLATED IN HINDI
WHOLE WORDS ANS SENTENCES FROM :- *BELLA D'CROUZA*
Explanation:
हमारा देश इन दिनों एक बड़ी बीमारी का सामना कर रहा है। इस बीमारी का नाम कोरोना है। इसे कोविड 19 भी कहा जाता है। इस बीमारी में घर से नहीं निकलने के सरकार के आदेश हैं। इसे लॉक डाउन कहा जा रहा है।
हम सभी इस समय घर पर ही रहे। परिवार के साथ हमने बहुत सारे अच्छे अच्छे काम किए।
1.सबसे पहले तो हमने सुबह उठकर व्यायाम और योगा करने की आदत डाली।
2. फिर हमने घर के गमलों में लगे पौधों के बारे में अपने दादाजी से जाना।
3.हमने हर दिन पौधों को पानी दिया।
4.हमने घर में रह कर देखा कि हमारी मां कितने सारे काम करती है,हमने उनसे बहुत सारी बातें सीखी।
5.हमने सुबह उठ कर घर की साफ सफाई को देखा और झाड़ू लगाना सीखा।
6.हमने देखा कि सुबह उठ कर दादी जी पूजा करती है, हमने उनसे सुबह की प्रार्थना सीखी।
7.स्कूल के दिनों में हम जो खेल नहीं खेल पाते थे, घर में रह कर हमने वो खेल सीखे।
8. हमने अपनी चीजों को व्यवस्थित रखना सीखा।
9.हमने बेकार हो गई चीजों से काम का सामान और खिलौने बनाना सीखा।
10.हमने कई अच्छी किताबें पढ़ीं जो हमें नैतिक शिक्षा देती है। लॉक डाउन में हमने जाना कि कैसे घर में रहकर बहुत सारे काम किए जाते हैं।