Hindi, asked by misha17, 10 months ago

Write an essay on e-learning experience in hindi

Answers

Answered by gvlk1962
0

Answer:

(What is E-learning in Hindi) आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे. इ-लर्निंग हमारी पारम्परिक शिक्षा (traditional learning) के विपरीत एक अलग प्रकार की learning theory है, जिसमे हम Electronic device जैसे- कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के उपयोग से online education प्राप्त करते है. हम इसे प्रद्यौगिकी का रोजगार अर्थात “employment of technology” भी कह सकते है.

e-learning kya hai in hindi

E-learning के कई फायदे है और ये आपके सिखने के अनुभव को बदल सकता है. आज अगर आपको किसी क्षेत्र के बारे में जानकारी चाहिए तो आप internet पर उसे खोज सकते है. इसके अलावा कई ऐसे online resources मौजूद है, जहां से आप किसी भी विषय को आसानी से सीख सकते है. कुल मिलाकर इ-लर्निंग ऑफलाइन संसाधनों की कमी को पूरा करता है और आपके सिखने के रास्ते में आ रही रुकावटों को दूर करता है.

तो क्या इ-लर्निंग पारम्परिक शिक्षा से बेहतर है? क्या E-learning के आ जाने के बाद education system पूरी तरह से बदल जायेगा. ऐसे ही कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले है. चलिए सबसे पहले इ-लर्निंग क्या है? इसको अच्छे से समझते है, फिर इसके बाकि पहलुवो पर बात करेंगे.

Explanation:

mark me as brainlist

Similar questions