Hindi, asked by mohdhasham, 1 year ago

Write an essay on guest (atithi) in Hindi

Answers

Answered by Chirpy
180

      हमारे शास्त्रों में कहा गया है, 'अतिथि देवो भव' अर्थात अतिथि भगवान के समान होता है। उसका आदर करना चाहिए। पुराने ज़माने में यदि भोजन के वक्त कोई मेहमान आ जाता था तो उसे भोजन देना आवश्यक माना जाता था। कुछ अवसरों पर अतिथि के चरण धोये जाते थे। उसको उच्च सत्कार के साथ घर में बैठाया जाता था।

      अतिथि हमारे घर आता है तो वह इस आशा से आता है कि उसे चैन मिलेगा। वह अपने सुख या दुःख को आपके साथ बाँटने के लिए आता है। उसे निराश नहीं करना चाहिए। सुख बाँटने से और बढ़ता है और दुःख बाँटने से कम होता है। इसलिए हमें अतिथि के आगमन को सुखद मानना चाहिए।

      यदि आप किसी के घर अतिथि के रूप में जायेंगे तो आप उससे किस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा करेंगे, इस बात को ध्यान में रखकर अपने घर आने वाले अतिथि के साथ व्यवहार करें। अतिथि के आने से घर में रौनक होती है लोग एक दूसरे से मिलकर खुश होते हैं। समाज में सद्भावना उत्पन्न होती है। आपस में प्यार बढ़ता है और जीवन में आनंद आता है।                 






mohdhasham: Thank you so much
Answered by ajr11
43

ajr11

Ajr11 · Ace

Know the answer? Add it here!

Chirpy Samaritan

हमारे शास्त्रों में कहा

गया है, 'अतिथि देवो भव' अर्थात अतिथि भगवान के समान होता है। उसका आदर करना चाहिए।

पुराने ज़माने में यदि भोजन के वक्त कोई मेहमान आ जाता था तो उसे भोजन देना आवश्यक

माना जाता था। कुछ अवसरों पर अतिथि के चरण धोये जाते थे। उसको उच्च सत्कार के साथ

घर में बैठाया जाता था।

अतिथि हमारे घर आता है तो वह इस आशा से आता है कि उसे चैन मिलेगा।

वह अपने सुख या दुःख को आपके साथ बाँटने के लिए आता है। उसे निराश नहीं करना चाहिए।

सुख बाँटने से और बढ़ता है और दुःख बाँटने से कम होता है। इसलिए हमें अतिथि के आगमन

को सुखद मानना चाहिए।

यदि आप किसी के घर अतिथि के रूप में जायेंगे तो आप उससे किस

प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा करेंगे, इस बात को ध्यान में रखकर अपने घर आने वाले

अतिथि के साथ व्यवहार करें। अतिथि के आने से घर में रौनक होती है लोग एक दूसरे से

मिलकर खुश होते हैं। समाज में सद्भावना उत्पन्न होती है। आपस में प्यार बढ़ता है और

जीवन में आनंद आता है।

Similar questions