Hindi, asked by charvi710, 8 months ago

Write an essay on - how doctors influence me- in hindi-300 words-simple language

Answers

Answered by saviakhatun3
2

Answer:

जब मै छोटा था, तो मैनें अपनी दादी को खो दिया क्योकि उन्हे कैंसर हो गया था। मुझे बहुत दुख हुआ था क्योकि मै कुछ कर नही सकता था, और तब मैने डॉक्टर बनने का फैसला किया। मेरी इच्छा है कि मै एक ऐसी दवा बनाऊ जिससे कैंसर के कारण किसी कि मृत्यु न हो सके। डॉक्टर किसी का भी इलाज कर सकते है और उनके पास जीवन रक्षक दवाएं और नए रक्षक उपकरण की शक्ति भी होती है।

डॉक्टर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते है और किसी को भी “ना” नही कहते है। वो एक शायद से शुरुआत करते है और अधिकतर बार वह अपने कार्य मे सफल होते है। मुझे मरीजों के प्रति उनका दृढ़ संकल्प बहुत अच्छा लगता है। यहां तक कि वो मरीजों के बारें मे कुछ नही जानते है फिर भी वो उन्हें एक परिवार की तरह मानते है।

कोविड-19 की इस महामारी मे सभी डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने 24*7 काम किया है। वह अपने बारे मे भी नही सोचते है। ऐसा करने के लिए वास्तव मे साहस चाहिए होता है और मै उनके इस जज्बे को सलाम करता हूं। उनका भी परिवार है और हम सभी अपने परिवार से प्यार करते है, फिर भी उनके दृढ़ संकल्प के कारण ही हम इस महामारी मे रिकवरी की दर को अधिक कर पाए हैl

Similar questions