Hindi, asked by simipoonam81, 1 day ago

Write an essay on जीव संरक्षण...Answer fast.. The first and correct answer will be Marked as Brainliest....
Thank you !!

Answers

Answered by sakshikjadhav042
2

Answer:

प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण हमारा देश भारत जैव-विविधता के सन्दर्भ में विश्व के सबसे समृद्ध देशों में से एक है । विश्व के कुल प्राणी जगत का 7% से अधिक और वनस्पति जगत का लगभग 11% भाग हमारे देश में ही अवस्थित है ।

25 जैविक प्रान्तों और 14 जैव-भौगोलिक क्षेत्रों वाले इस देश में विश्वभर में पाए जाने वाले समस्त जीवों की 8% प्रजातियाँ (लगभग 16 लाख) विद्यमान हैं, किन्तु विगत शताब्दी के दौरान पारिस्थितिकी-तन्त्र पर प्रतिकूल मानवीय प्रभावों के दुष्परिणामस्वरूप भारत में वनस्पतियों की 100% और स्तनधारी जीवों की 20% प्रजातियाँ विलुप्तता की कगार पर हैं, जो हमारे लिए अत्यन्त ही गम्भीर और चुनौतीपूर्ण समस्या है ।

भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण (जेडएसआई) के अनुसार भारत में चीता, लाल सिर वाली बत्तख एवं पहाड़ी कुऔल विलुप्त हो चुके हैं । वर्ष 2014 में डेनमार्क की ‘आरहूस यूनिवर्सिटी’ के शोधार्थियों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, हिमयुग में विशाल हिरण, दांतेदार बिल्ली, तेन्दुए के आकार बाले शेर एक बड़े कंगारू पाए जाते थे, किन्तु 1.32 लाख वर्ष पूर्व से लेकर एक हजार वर्ष पूर्व के मध्य इनका अन्त हो गया ।

इस रिपोर्ट में हिमयुग के पश्चात् 10 किग्रा से अधिक वजन वाले पशुओं की कुल 177 प्रजातियों के नष्ट होने की बात कही गई है ।  शोध में इस बात का खुलासा भी किया गया कि जिन क्षेत्रों में जीवों की 30% प्रजातियों का अन्त हुआ था, बही मनुष्यों की संख्या तेजी से बढ रही थी ।

Answered by gauriprajapatia
1

Answer:

वन्यजीव संरक्षण, विलुप्त होने के खतरे का सामना कर रहे वन्यजीवों के संरक्षण और प्रबंधन की एक प्रक्रिया है। वन्यजीव हमारी पारिस्थितिकी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे जानवर या पौधे ही हैं जो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की सहायक प्रणाली हैं। वे जंगल वाले माहौल में या तो जंगलों में या फिर वनों में रहते हैं।

Similar questions