Hindi, asked by jsinghal1984, 22 days ago

write an essay on my trip to agara in hindi​

Answers

Answered by UnicornAyushh
1

किसी ऐतिहासिक स्थल की सैर करना एक मनोहारी अनुभव है । पिछली सर्दियों में हमने ताजमहल देखने की योजना बनायी । एक प्रसिद्ध विचारक के अनुसार ‘ताजमहल समय के गुलाबी गालों पर प्रेम की एक बूंद हैं’ रवीन्द्र नाथ टैगोर ने इसे यूं कहा कि ”यह सगमरमर में साकार हुआ एक स्वप्न है ।”

कुछ अन्य के अनुसार यह पत्थर पे लिखी कविता है । आगरा पहुँचते ही मैं ताजमहल देखने चल पड़ा । कला एवं वास्तुशिल्प का यह नमूना प्रसिद्ध मुगल शासक शाहजहाँ द्वारा अपनी बेगम ‘मुमताज महल’ की याद में बनाया गया । यह ऐतिहासिक स्मारक शाहजहाँ एवं मुमताज के प्यार की निशानी है ।

जैसे ही इस इमारत के प्रांगण में प्रवेश करते हैं मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगे सरू के लम्बे-लम्बे वृक्ष स्वागत में खड़े दिखते हैं । यह मार्ग मुख्य मकबरे (समाधियों) तक जाता है । इस ऐतिहासिक स्मारक के चारों ओर सुन्दर बगीचे हैं एवं फूलों से लदे वृक्ष हैं । मुख्य इमारत एक चबूतरे पर स्थित है ।

चबूतरे के चारों कोनों में चार मीनारें हैं जो इस गौरव के केन्द्र की प्रहरी की तरह खड़ी हैं । मकबरे में अन्दर शाहजहां की बेगम की कब्र है । ताज के पीछे यमुना नदी पूरी शान से बह रही है । चांदनी रात में यमुना नदी के पानी में ताज महल का प्रतिबिम्ब देखते ही बनता है । हजारों लोग इस कलाकृति को देखने देश-विदेश से आते हैं ।

पूर्ण इमारत सफेद संगमरमर की बनी हुई है जो चाँद की रोशनी में स्वप्न की तरह प्रतीत होती है । मैंने ताजमहल के प्रत्येक हिस्से को ध्यान से देखा । इसकी सुन्दर नक्काशी देखकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई । विदेशों से आने वाले सभी पर्यटक इसे देखने अवश्य जाते हैं ।

ऐसा कहा जाता है कि इस मकबरे को बनाने के लिये करोड़ो रुपये खर्च किय गये एवं हजारों मजदूरों ने दिन रात इसे बनाने के लिए काम किया । ताजमहल को पूर्ण होने में तीस वर्ष लगे । इसके पूर्ण हो जाने के पश्चात इसे बनाने वाले कारीगरों एवं मजदूरों के हाथ काट दिये गये ताकि वे पुन: किसी ताजमहल का निर्माण न कर सकें ।

इन सैकड़ों वर्षों में ताजमहल समय एवं मौसम के सभी इस्तहानों में खरा उतरा है । इसका सौन्दर्य एवं गरिमा अभी भी बरकरार है । बहुत से कवियों विचारकों एवं लेखकों ने ताज महल की प्रशंसा में गुण गान किये हैं । ऐसी आशा की जाती है आने वाले वर्षों में भी यह विश्व के महान आश्चर्यों में अपना स्थान बनाये रखेगा ।

Answered by EmperorSoul
0

Ⲇⲛ⳽ⲱⲉⲅ:-

आगरा की मेरी पहली यात्रा

खंडहरों के साथ रोमांस करने और किसी की कल्पना के उपयोग के माध्यम से रॉयल्टी के जीवन को फिर से जीने के लिए रुचि। जहां इतिहास वर्णन से परे है और पाठ्य पुस्तक में चित्र, तो||

Similar questions