Write an Essay on Our Forest Property in Hindi
Answers
Answered by
2
जंगल प्रकृति की बहुत बड़ी देन हैं । कुछ लोग जब हजारों मील तक फैले जंगलों को देखते हैं तो यह सोचते हैं कि धरती के इतने बड़े हिस्से व्यर्थ क्यों पड़े हैं । इनके स्थान पर बड़े-बड़े नगर बसाए जा सकते है । परंतु वे यह नहीं जानते कि मनुष्य की खुशहाली तथा सुख के लिए ये जंगल अनिवार्य हैं । जिस प्रकार किसी बड़े शहर के स्वास्थ्य के लिए बाग तथा तालाब होना आवश्यक है इसी प्रकार किसी देश के स्वास्थ्य के लिए जंगलों का होना अनिवार्य है ।
Similar questions