write an essay on prevention of covid in Hindi
Answers
Explanation:
कोरोना वायरस के बढ़ते संकमण से दुनिया के 200 से ज्यादा देश परेशान हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण और इससे होने वाीली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर के लोगों को जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। भारत समेत अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, इस्राइल आदि कई देशों में वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। दुनियाभर में 120 से ज्यादा वैक्सीन पर काम हो रहा है, जिनमें से 21 से ज्यादा वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल की फेज में हैं। वैक्सीन आने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन जबतक वैक्सीन नहीं आती, तबतक कोरोना से बचने को कौन से उपाय अपनाना जरूरी है? विशेषज्ञ शुरुआत से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के इस्तेमाल पर जोर देते रहे हैं, लेकिन इनके अलावा भी बचाव के उपाय करने होंगे।
Answer:
प्रस्तावना : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है।
* कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।