Hindi, asked by regazhn, 9 months ago

write an essay on qualities of a good citizen in hindi note.write on paper

Answers

Answered by dileepsai749
4

Answer:

आदर्श नागरिक हमारे समाज के आधार और शोभा हैं । उनमें अनेक गुण होते हैं । इसलिए उनका जीवन और आचरण अनुकरणीय होता है । उन पर सब को गर्व होता है ।

एक समाज, देश या राष्ट्र में सभी प्रकार के नागरिक होते हैं- बहुत अच्छे अच्छे, सामान्य बुरे और बहुत बुरे । अच्छे और आदर्श नागरिक देश को शक्ति-सम्पत्र, समृद्ध, सुखी, शांत और संगठित बनाते हैं । राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, नैतिक सभी दृष्टियों से इन नागरिकों का बड़ा महत्व होता है ।

जितनी इन आदर्श नागरिकों की संख्या, उतना ही देश भाग्यशाली । सर्वप्रथम एक आदर्श नागरिक बड़ा देशभक्त होता है । देशभक्ति का तात्पर्य है मातृभूमि व देश के लिए अटूट प्रेम, गहरा लगाव और समर्पण । लेकिन सभी नागरिक ऐसे नहीं हो सकते, न होते हैं । अनेक नागरिक राष्ट्रभक्त होने के बजाय देशद्रोही और धोखेबाज होते हैं ।

वे अपने निजी स्वार्थ के लिए कोई भी नीचा काम कर सकते हैं । ऐसे लोगे समाज के लिए कलंक हैं । हमें इन से सदा सावधान रहना चाहिये । ये लोग इंसान के वेश में शैतान होते हैं ; इसके विपरीत आदर्श नागरिक देवता स्वरूप और परम देशभक्त । युद्ध और शांति, दोनों ही स्थितियों में वे देशहित में लगे रहते हैं ।

देश के लिए, राष्ट्रहित के लिए वे अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते । गांधी जी, नेहरू, सुभाष, लाला लाजपतराय, सरदार भगतसिंह आदि आदर्श नागरिकों के शिरोमणि थे । वे देश के जिए और देश के लिए मर गये । उनके लिए राष्ट्रभक्ति से और अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं था । उन्हीं के कारण आज हम स्वतंत्र हैं ।

एक आदर्श नागरिक स्वेच्छा से अनुशासन का पालन करता है । वह देश के नियमों-उपनियमों का पूरी जिम्मेंदारी स निर्वाह करता है । वह अधिकारियों की कानून और व्यवस्था बनाये रखने में सहायता करता है । वह कभी कोई ऐसा काम नहीं करता जो दूसरों के अहित में हो, देश और समाज को हानि पहुंचाने वाला हो ।

वह कभी करों की चोरी नहीं करता तथा अपनी सभी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाता है । इसके विपरीत बुरे नागरिक करों की चोरी करते हैं, झूठ बोलते हैं, अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते और संकट के समय आगे नहीं आते ।

Answered by Anonymous
2

Explanation:

Man is a social animal. By nature he dreads solitude and craves for society. In the society which he lives in, he expects others to be good to him. It is possible only if he himself becomes a good member of the society. Societies have grown into nations and men have become citizens of one or the other country. Hence, the need for defining the qualities of a good citizen.

To quote an author,” Citizenship is the status of a citizen with its rights and duties”. Good citizens are an asset to, every state or country and it is the duty of the state to create suitable conditions for promotion of good citizenship. Originally, the idea of citizenship developed gradually as a result of development of trade and centralised markets. In ancient times, the agricultural labourers were treated as Sudras. As time passed, they were given certain rights in their country and due to this, they came to be called citizens. Civic life is essentially a matter of social give and take. Rights and duties, privileges and responsibilities always go hand in hand. If a citizen has a right of personal progress and protection, he has also an obligation to sub serve the interests of his government by his implicit obedience to laws and allegiance to the state.

Within the state a citizen has not only the right to live and prosper with full freedom, but he has also some duties towards the state. He has been provided with many rights by the state so that he can live happily and can proudly say like the ancient Romans:” I am a Roman Citizen” A citizen who performs his duties honestly and scrupulously is called a good citizen. But he cannot be called a good citizen simply because he enjoys his rights well. He must also possess some specific qualities, which he must display from time to time according to the need of the occasion before he can be placed in that category.

I HOPE IT HELP YOU..

Similar questions