Hindi, asked by Shashankkatoch, 7 months ago

write an essay on Sikkim in hindi​

Answers

Answered by s1678vishalthapa1187
7

Answer:

सिक्किम भारत का दूसरा सबसे कम आबादी वाला 22वां राज्य है जो हिमालय की आंतरिक पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा है. ... यह पर्यटकों का काफी पसंदीदा स्थान है क्योंकि यहां पर सुंदर पहाड़, गहरी घाटियां और जैव विविधता है. सिक्किम का सबसे बड़ा शहर और राजधानी गंगटोक है. यह शिवालिक की पहाड़ियों पर 5500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

Explanation:

hope it is helpful so please mark my answer as brainlest answer

Answered by AttitudeQueenI3538
8

Explanation:

सिक्किम एक ऐसा राज्य जो ऊँचे ऊँचे पहाड़ो चारो तरफ फैली हरियाली और परकृति की सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसीद है|

इस राज्य को देखने और समझने और यहाँ की सुंदरता को देखने के लिए लाखो पर्यटक आते है और वो यहाँ पर आपने सबसे यादगार पल छोड़ क्र चले जाते है| पूर्वोत्तर में स्थित सिक्किम सिर्फ एक राज्य नहीं बल्कि लाखो पर्यटकों की यादे है |

सिक्‍किम अपने हरे-भरे पौधों, जंगलों, दर्शनीय घाटियों और पर्वतमालाओं और अव्‍वल सांस्‍कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है और यहां के लोग शांतिप्रिय के कारणयह राज्य पर्यटकों के लिए स्‍वर्ग है। राज्‍य सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और वे सभी सुख सुविधाएं दे रही है |

ताकि यहां आने वाले पर्यटक सिक्‍किम की जीवन-शैली और धरोहर को समझ सकें। पर्यटन उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए राज्‍य सरकार दक्षिण सिक्‍किम में चैमचेय गांव में हिमालयन सेंटर फॉर एडवेंचर दूरिज्‍म की स्‍थापना की है।

hope it helps you

Similar questions