Write an essay on the atmosphere in a hospital
Answers
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत, आज विकासशील से विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में चिकित्सा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी प्राथमिकता को दरकिनार करना किसके हित में होगा? हमारा देश विविधताओं का देश है, लेकिन पश्चिमी देशों के विकास के पैमाने अपना कर हम अपनी जमीनी हकीकत भूल रहे हैं, जहां देश की 70 फीसदी आबादी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। वर्षों से दिशाहीन चिकित्सा नीतियों तथा स्वास्थ्य क्षेत्र के व्यवसायीकरण के चलते यह ग्रामीण आबादी आज भी स्वास्थ्य जैसे मूल अधिकार को हासिल करने में विफल रही है। आज देश के हर नागरिक का यह अधिकार है और कर्तव्य भी कि इस समस्या का समुचित निदान निकाला जाये, वरना वह दिन दूर नहीं जब लोगों को स्वास्थ्य के लिए अपना घर और जमीनें बेचनी पड़ेंगी। आज भारत में 130 करोड़ आबादी पर 9 लाख डॉक्टर हैं, जबकि डब्ल्यूएचओ ने जो मानक तय किया है, उसके अनुसार 1000 की आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए। यह निराशाजनक आंकड़े हैं, कि जो सत्तर फीसदी आबादी गाँव में रहती है, वहां 2.7 लाख डॉक्टर्स हैं तथा जहां तीस फीसदी आबादी रहती है, वहां 6.3 लाख डॉक्टर्स हैं।