Hindi, asked by ShreyaVijay6515, 6 months ago

Write an essay on the books which you like the most in hindi

Answers

Answered by renumalik
0

दो बैलों की कथा - प्रेमचंद 

दो बैलों की कहानी में दो प्रमुख पात्र दो भोले भाले जानवर – हीरा और मोती हैं . दोनों ही बहुत सरल स्वभाव के दिखाई पडते हैं जो अपने मालिक से केवल प्रेम की ही अपेक्षा रखते हैं. परन्तु किन्ही परिस्थितियों के कारण ये अपने मालिक से बिछड़ जाते हैं, जिसे इतना श्रद्धामयी प्रेम से दर्शाया है कि पाठकों का मन भी भावुक हो उठता है. हालाकि दोनों को बहुत आपदाओं का सामना करना पढ़ता है, फिर भी एक ददूसरे का साथ नहीं छोड़ते. दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते हैं, और आखिरकार अपने घर लौट आते हैं .

इस कथा के माध्यम से लेखक ने स्वंत्रता के विषय में यह बताना चाहा है कि स्वतंत्रता सहज स्वाभाव एवम हार मान लेने से नहीं मिलती है, उसके लिए संघर्ष करना आवश्यक होता है और जो मनुष्य अपने हित के लिए इस लड़ाई से डर जाते हैं उन्हें लेखक ने गधे के सामान बताया है जो केवल सहता है अपने लिए कुछ करना नहीं जानता . साथ ही दोनों बैलों के अटूट बंधन ने दोस्ती के महत्व को दर्शाया है. दोनों ने कठोर से कठोर परिस्थिति में भी एक दूसरे को आश्वासन दिया और अंत में जीत भी प्राप्त की .

Similar questions