write an essay on the month of April in hindi
Answers
Answer:
अप्रैल फूल दिवस पश्चिमी देशों में हर साल पहली अप्रैल को मनाया जाता है। कभी-कभी इसे ऑल फूल्स डे के नाम से भी जाना जाता हैं। 1 अप्रैल आधिकारिक छुट्टी का दिन नहीं है लेकिन इसे व्यापक रूप से एक ऐसे दिन के रूप में जाना और मनाया जाता है जब एक दूसरे के साथ व्यावाहारिक मजाक और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं। इस दिन दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि के साथ अनेक प्रकार की शरारतपूर्ण हरकतें और अन्य व्यावहारिक मजाक किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य होता है बेवकूफ और अनाड़ी लोगों को शर्मिंदा करना।[1]
Answer:
इस वर्ष अप्रेल April 2019 के महीने Month में मुर्ख दिवस Fool’s Day, विश्व स्वास्थ दिवस world health Day, जल संसाधन दिवस world water Resource day, ज्योतिबा फुले जयंती jyotibafule jayanti, वल्लभाचार्य जयंती Vallabhacharya Jayanti, श्री सैन जयंती shree sain jayanti, डॉ अम्बेडकर जयंती Dr. Ambadkar Jayanti,बैसाखी Baisakhi, जलियांवाला बाग हत्याकांड Jallianwala Bagh massacre, शिवाजी जयंती shivaji Jayanti, परशुराम जयंती Parshuram Jayanti, पुरातत्व दिवस world Heritage Day, संत सूरदास जयंती Sant Surds Jayanti, विश्व पृथ्वी दिवस World Earth Day, विश्व पुस्तक दिवस World Book Day, विश्व मलेरिया दिवस World Malaria Day (WHO) और बुद्ध पूर्णिमा Buddh Purnima सहित अनेको व्रत व त्यौहार Festivals मनाए जाएंगे.
April 2019 स्वास्थ दिवस World Health Day
7 अप्रैल को पूरे विश्व भर में लोगों द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. स्वास्थ्य के मुद्दे और समस्या की और आम जनता में जागरुकता बढ़ाने के लिये वर्षों से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता हैं. डबल्यूएचओ WHO के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी गयी जहाँ 7 अप्रैल को वार्षिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिये फैसला किया गया था. विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में 7 अप्रेल 1950 में पूरे विश्व में इसे पहली बार मनाया गया था.इस दिन स्वस्थ जागरूकता के लिए अनेको कार्क्रमों का आयोजन किया जाता है.