Write an essay on the topic how I motivated my friends for saving water
Answers
Answer:
Your answer is here. .
⬆✔⬆
_________________________
Hope this helps you! !
plz. . . Mark me as brainlist! !
मैं अपने दोस्त को पानी बचाने के लिए कुछ बाते बताना समझता हूँ :
हमें जल को व्यर्थ होने से बचाना है| हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल के बिना हम हमारा जीवन कुछ भी नहीं है |
जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण के लिए हमें बारिश के पानी को जल को किसी खास माध्यम से संचय करके रखना चाहिए | इस पानी का प्रयोग हम अपने जीवन में करना चाहिए | वर्षा के जल का प्रयोग हम पीने के अलावा बहुत से कामों के लिए कर सकते है |
जल ही जीवन है। बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते। जल के हर एक बूंद हमारे जीवन का जीने का सहारा है | जल है, सोना इसे न खोना यह जल के उपर स्लोगन है |जल ही जीवन है | हमारा व जीव-जन्तुओं का अस्तित्व है। जल की बूंद – बूंद कीमती है | जल के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता है | अगर हमने इसे खो दिया तो हम सब जीवित नहीं रहे पाएंगे| जल हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है, इसलिए हम ध्यान से ही पानी का उपयोग करें। नल को कभी खुला ना छोड़ना चाहिए | जीवन में हम जल की महता को हम बयान नहीं कर सकते , बिना जल के जीवन में हम रह नहीं सकते | जल हमारे लिए सोना हमें किसी भी कीमत नहीं खोना चाहिए |
जल ही जीवन है। बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते।
जल के हर एक बूंद को बचाना हमारा कर्तव्य है |