Hindi, asked by nitish9542, 1 year ago

write an safety article on the topic of role of self discipline in improving the safety culture

Answers

Answered by AbsorbingMan
0

     सुरक्षा संस्कृति में सुधार करने के लिए आत्म अनुशासन की भूमिका

आत्म अनुशासन अपने आप में एक वाक्य है जो ये दर्शाता है की एक इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से कितना संतुलित और मजबूत है मगर आज कल के आधुनिक जीवन में हम इतने व्यस्त और आतम केंद्रित हो गए है जिसमे हम सिर्फ अपने बारे में सोचते है।

फ़र्ज़ किया जाए की अगर सब लाल बत्ती पर एक साथ रुक जाए और बिना कोई नियम तोड़े सब हरी बत्ती पर ही गाडी निकाले तो कितना अच्छा होगा क्यूंकि इससे दुर्घटना के मौके भी काम हो जायेंगे और फ़ालतू के जाम से भी छुटकारा मिलेगा अगर किसी से टकराने पर बिना सोचे दूसरे की गलती निकाल कर झगड़ा करने की बजाये पहले ही गलती मान कर माफ़ी मांग ली जाए तो कितना अच्छा होगा अगर बैंक या रेलवे की टिकट की लाइन में महिलाओ और बुज़ुर्गो को पहल दी जाए और बस या ट्रैन में सफर करते समय उन्हें अपनी सीट दी जाए अपने से बड़ो और छोटो को इज्जत से बुलाया जाए और आपके नीचे काम करने वाले कर्मचारी को नौकर न समझ कर इज्जत से बुलाया जाए तो कितना अच्छा होगा अब ये सब सोचने में ही इतना अच्छा लग रहा है तो असल में कितना बदलाव लाएगा आम ज़िंदगी में।

ज़िंदगी मोबाइल फ़ोन इंटरनेट जैसी चीजों ने आसान तो करदी लेकिन उतनी ही तेज़ भी कर दी है आज किसी के पास समय नहीं है किसी से बात करने का न कोई परिवार में समय दे पता है न बाहर किसी को बस सब भाग रहे है जिससे तनाव बढ़ गया है और सवभाव चिड़चिड़ा हो गया है हर कोई अंदर से परेशान है लेकिन परिपक्वता इन सब चीजों से बचा सकती है दिमाग का संतुलित और सवस्थ रहना बहुत जरुरी है वरना वो दिन दूर नहीं जब हम महंगे हॉस्पिटल में इलाज तो करवा पाएंगे लेकिन आपसे हाल पूछने वाला कोई नहीं होगा ।

Similar questions