write an story on alladin in hindi
Answers
Answer:
बहुत समय पहले अफ़ग़ानिस्तान के छोटे से शहर में मुस्तफा नाम का दर्जी रहता था | वो बहुत गरीब था जो बड़ी मुश्किल से अपना परिवार चला पाता था | उसके साथ उसकी पत्नी और उसका बेटा अल्लादीन रहता था | वो अक्सर शहर की गलियों में घूमता रहता था | उसके पिता ने उसको दर्जी का काम सिखाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो सीख नही सका और कुछ महीनों बाद उसके पिता की बीमारी मौत हो गयी | पिता की मौत के बाद माँ ने उसकी परवरिश की थी | माँ उसे बहुत प्यार से रखती थी लेकिन वो एक जिद्दी लड़का था | मुस्तफा की पत्नी ने वो दूकान बंद कर दी और दूकान के सारे सामान बेच दिए | अब उसकी माँ ने कपास बुनने का काम चालू कर दिया और उसी से दोनों माँ बेटे को दो वक़्त की रोटी मिल पाती थी | अब अल्लादीन (Aladdin) 15 साल का हो गया था |
एक दिन अल्लादीन (Aladdin) घर से बाहर गलियों में घूम रहा था तभी उसे एक अजनबी उसके पास आया | वो अजनबी एक जादूगर था और उसे अल्लादीन की सारी खुबिया पता थी और वो अपनी एक साजिश पुरी करने के लिए अल्लादीन की खोज में लगा हुआ था | उसने अल्लादीन के बारे में जानकारी पहले ही पता कर रखी थी और वो अल्लादीन के पास जाकर बोला “क्या तुम मुस्तफा दर्जी के बेटे हो “| अल्लादीन बोला “हां . लेकिन मेरे अब्बा तो बहुत समय पहले मर गये थे ” | अल्लादीन उसके साथ हमदर्दी जताते हुए कहा “अरे मेरे बच्चे , मै तुम्हारा चाचा हु , तुम्हारे पिता मेरे सगे बड़े भाई थे , मै उनकी मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हुआ ” | इसके बाद उसने अल्लादीन को कुछ अशर्फिया दी और कहा “अब तुम घर जाओ और अपनी माँ को कहना कि मै कल तुम्हारे घर आऊंगा ”
Pls mark me as brainliest
Explanation:
pls Mark me as Brainliest