Hindi, asked by alligation886, 11 months ago

Write anuched on global warming ke khatre Plz plz

Answers

Answered by shivimishra3843
9

Answer:

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से बहुत सारे जलवायु परिवर्तन हुए है जैसे गर्मी के मौसम में बढ़ौतरी, ठंडी के मौसम में कमी,तापमान में वृद्धि, वायु-चक्रण के रुप में बदलाव, जेट स्ट्रीम, बिन मौसम बरसात, बर्फ की चोटियों का पिघलना, ओजोन परत में क्षरण, भयंकर तूफान, चक्रवात, बाढ़, सूखा आदि। जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर मनुष्य पर ही पड़ेगा और कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडेगा। गर्मी बढ़ने से मलेरिया, डेंगू और यलो फीवर (एक प्रकार की बीमारी है जिसका नाम ही यलो फीवर है) जैसे संक्रामक रोग (एक से दूसरे को होने वाला रोग) बढ़ेंगे।

वह समय भी जल्दी ही आ सकता है जब हममें से अधिकाशं को पीने के लिए स्वच्छ जल, खाने के लिए ताजा भोजन और श्वास (नाक से ली जाने वाली सांस की प्रोसेस) लेने के लिए शुध्द हवा भी नसीब नहीं हो। ग्लोबल वार्मिंग का पशु-पक्षियों और वनस्पतियों पर भी गहरा असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही पशु-पक्षी और वनस्पतियां धीरे-धीरे उत्तरी और पहाड़ी इलाकों की ओर प्रस्थान (रवाना होना) करेंगे, लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ अपना अस्तित्व ही खो देंगे। ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए अब प्रयास तेज करने होंगे। वनों में वृद्धि करनी होगी जोकि प्रतिवर्ष पौधारोपण से ही संभव है। प्रदूषण फैलाने वाली ईकाइयां बंद करनी होंगी। जैव र्इंधन का विकल्प विकसित करना होगा, जो जहरीली गैसे नहीं फैलाए। अन्यथा सागरों, पर्वतों, वनों, जीव-जंतुओं व मनुष्य सबका जीवन खतरे में पड़ चुका है।

hope it will help you.........

Similar questions