Hindi, asked by basavarajpoorvi, 10 months ago

write any 10 Hindi Muhavare idioms with their meanings​

Answers

Answered by anjalisingh2006
0

Answer:

Explanation:

मुहावरा -हद कर दी।

अर्थ-

(1) सीमा से आगे बढ़ जाना ।

(2) असम्भव कार्य को कर देना।

मुहावरा – हवा में गाँठ लगाना।

अर्थ-

(1) बड़ेबड़े दावे करना ।

(2) असम्भव कार्य को करने का दम भरना।

मुहावरा -हराम का माल ।

अर्थ-

(1) दूसरे की सम्पत्ति हड़प लेना ।

(2) बिना करे माल मिल जाना।

मुहावरा – हल्दी लगे न फिटकरी रंग चौखा।

अर्थ-

(1) बिना लागत के बढ़िया कमाई होना ।

(2) बिना खर्च किये ही धन्धा जम जाना।

मुहावरा – हाथ को हाथ सुझाई न देना।

अर्थ-

(1) बहुत ज्यादा अँधेरा होना।

(2) कुछ भी समझ में न आना।

मुहावरा – हम प्याला हम निवाला।

अर्थ-

(1) अत्याधिक घनिष्ठ होना।

(2) एक-दूसरे का राजदार होना।

मुहावरा -टूर की परी।

अर्थ’

(1) अत्याधिक सुन्दर होना ।

(2) किसी के रंग-रूप को चिढ़ाना।

मुहावरा – हाथ-खड़े कर देना।

अर्थ-

(1) असमर्थता जता देना।

(2) वक्त पर मदद से इन्कार कर देना।

मुहावरा -हेराफेरी करना।

अर्थ-

(1) चालाकी करना ।

(2) इधर-उधर हाथ साफ करना।

मुहावरा – हाथ में कटोरा आना।

अर्थ-

(1) व्यापार समाप्त हो जाना।

(2) भारी हानि हो जाना।

मुहावरा – घी के दिये जलाना।

अर्थ –

(1) खुशियाँ मनाना।

(2) बहुत ज्यादा खुश होना।

(3) प्रसन्नता जाहिर करना।

(4) दूसरे के नुकसान पर खुश होना।

प्रयोग – पड़ौसी व्यापारी को नुकसान होने पर प्रतिद्वन्दी दिये जल उठे।

मुहावरा – घाव पर नमक छिड़कना।

अर्थ –

(1) दुःखी को ज्यादा दुःखी करना।

(2) परेशान व्यक्ति की परेशानी और बढ़ाना।

(3) मजबूर को और मजबूर करना।

(4) काम खराब होने पर हंसी उड़ाना।

प्रयोग – वरूण को जब व्यापार में भारी घाटा हो गया तो तरूण ने उसका मजाक उड़ाकर उसके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया

मुहावरा – घोड़े बेचकर सोना।

अर्थ –

(I) बिल्कुल निश्चित हो जाना।

(2) किसी तरह की चिन्ता न करना।

(3) हर जिम्मेदारी से मुक्त हो जाना।

(4) सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण हो ।

प्रयोग – ऊपर वाले के आशीर्वाद से तुम्हारा काम सही चल रहा है । तुम आराम से घोड़े बेचकर सोओ।

मुहावरा – चार चाँद लगाना।

अर्थ –

(1) किसी चीज को सुन्दर बनाना।

(2) किसी के काम की अच्छी तारीफ करना ।

(3) किसी कार्यक्रम की रोनक बढ़ाना।

(4) किसी को ज्यादा मानसम्मान देना।

प्रयोग – लोकप्रिय तथा सभ्य व्यक्ति जिस कार्यक्रम में पहुँच जाते हैं वहाँ चार चाँद लग जाते हैं।

मुहावरा – चोर की दाढ़ी में तिनका।

अर्थ –

(I) गलत व्यक्ति का व्यवहार उसकी असलियत जाहिर कर देता। ।

(2) पेट में पाप रखने वाला नजरें नहीं मिला सकता।

(3) अपराध बोध से व्यक्ति सहमा-सहमा रहता है।

(4) चोर ऐसी गलती जरूर करता है जिससे उसका भेद खुल जाता है।

मुहावरा – चिकना पड़ा।

अर्थ –

(1) बेशर्म होना।

(2) किसी की लिहाज न करना।

(3) किसी बात का प्रभाव न पड़ना।

(4) अपमान होने पर भी अपमानित महसूस न करना।

मुहावरा – चोली-दामन का साथ।

अर्थ –

(1) अत्याधिक घनिष्ठता होना।

(2) बहुत ज्यादा मधुर सम्बन्ध होना।

(3) बहुत ज्यादा गहरी मित्रता होना।

(4) हर काम में साथ रहना।

प्रयोग – दिनेश-महेश ने चोली-दामन का साथ निबाहते हुए छोटा-सा काम शुरू करके इतनी प्रगति की कि आज वे जानेमाने व्यवसायी हैं।

मुहावरा – चुल्लू भर पानी में डूबना।

अर्थ –

(1) अपमानित होना।

(2) जलील होना।

(3) बेइज्जत होना।

(4) लज्जित होना।

Similar questions